नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते भारत आर्थिक मंदी से जूझ रहा था। लेकिन फिलहाल भारत के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। संबर तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 0.4 फीसदी की बढ़त हुई है। जिसके चलते भारत आर्थिक मंधी से बाहर आ गया है।
कोरोना वायरस महामारी और उसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लगाए गए ‘लॉकडाउन’ के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी। वहीं दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।
बता दें कि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में GDP में 8 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान है। जीडीपी के जो आंकड़ें सामने आये हैं, उसका इंतजार सबको बेसब्री से था। इन आंकड़ों को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने जारी किए हैं। जानकारी सामने आई है कि, अप्रैल से जनवरी के दौरान राजकोषीय घाटा 12.34 लाख करोड़ रुपये का रहा है।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि पिछला अनुमान -7.5 प्रतिशत लगाया गया था।अप्रैल-जून तिमाही में 24.4 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि इससे पहले -23.9 प्रतिशत गिरावट का अनुमान लगाया गया था। जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में सबसे खराब है।
पिछले महीने जारी अपने अनुमान में, सरकार ने वित्त वर्ष 2021 में जीडीपी में 7.7 प्रतिशत की कमी आने का अनुमान लगाया था। तीसरी तिमाही में, विनिर्माण क्षेत्र में 1.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कृषि, वानिकी और मत्स्य पालन क्षेत्र में 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई। तीनों तिमाहियों में कृषि क्षेत्र में ही वृद्धि देखी गई।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/37Xgwe6
Comments
Post a Comment