नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि रविवार को 11 बजे 'मन की बात' करेंगे। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आज पीएम मोदी कुछ खास मुद्दों पर जनता को संबोधित कर सकते है। साथ ही पीएम मोदी का यह 74वां संबोधन होगा। इस दौरान पीएम देश में बढ़ते कोरोना के मामले एवं टीकाकरण के दूसरे चरण को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
#NewDelhi : प्रधानमंत्री @narendramodi आज सुबह 11 बजे अपने मन की बात कार्यक्रम से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।@PMOIndia @BJP4India #MannKiBaat @naqvimukhtar @SureshKKhanna @kpmaurya1 @swatantrabjp pic.twitter.com/hAQbKcDTvi
— Hindi Khabar | हिन्दी ख़बर (@HindiKhabar) February 28, 2021
रविवार को पीएम मोदी की मन की बात कुछ खास मानी जा रही है। दरअसल कोरोना के मामलों में और टीकाकरण को लेकर जनता को PM मोदी रुबरु करा सकते है। 73वें मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी पर भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा था कि इस साल की शुरुआत के साथ ही कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई को भी करीब-करीब एक साल पूरा हो गया है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3kvgzTi
Comments
Post a Comment