संत रविदास की 644वीं जयंती आज, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- सामाजिक जीवन में भी उनके बताए रास्ते पर चलें...
नई दिल्ली: रविदास जयंती के मौके पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले कि ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि गुरु रविदास जी के बताए रास्ते पर चलते हुए एक सशक्त और सामर्थ्यवान भारत हमें बनाना है। इसमें जो प्रधानमंत्री मोदी जी की योजनाएं हैं, उनको नीचे तक फलीभूत करने के लिए काम करेंगे, यहीं संत रविदास जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। संत रविदास जी के जन्मस्थान पर जाने वाले प्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। काशी में बहुत बड़ा गुरु रविदास उद्यान बन रहा है, ये काम भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
हम सब लोग आज के दिन महान संत गुरुदेव भगवान रविदास जी की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।
— BJP (@BJP4India) February 27, 2021
तो हम सबका ये फर्ज भी बनता है कि हम उनके जीवन से प्रेरणा लें और उसे आत्मसात करते हुए सामाजिक जीवन में अपना भी उपयोग उनके बताए रास्ते के अनुसार करें।
- श्री @JPNadda pic.twitter.com/wmrHixtAiJ
शोषित,पीड़ित और दलित को मुख्यधारा में लाने का हो रहा काम
BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी की सभी योजनाएं अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए हैं। इनके माध्यम से गरीब, वंचित, शोषित,पीड़ित और दलित को मुख्यधारा में लाने का काम हो रहा है। संत रविदास के ये शब्द- 'ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न'। अगर इस वाक्य को आत्मसात किसी ने किया है तो वह भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
हम उनके जीवन से प्रेरणा लें: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
आगे नड्डा बोले कि भगवान रविदास धर्मांतरण के साथ ही साथ नशे के भी विरोधी थे। उन्होंने नशे का विरोध करने के साथ-साथ भगवान की भक्ति में लीन होकर समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया। हम सब लोग आज के दिन महान संत गुरुदेव भगवान रविदास की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। तो हम सबका ये फर्ज भी बनता है कि हम उनके जीवन से प्रेरणा लें और उसे आत्मसात करते हुए सामाजिक जीवन में अपना भी उपयोग उनके बताए रास्ते के अनुसार करें।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2MtuL2z
Comments
Post a Comment