पटना: बिहार सरकार ने 1 मार्च से प्राइमरी स्कूल शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले बिहार सरकार ने 5वीं तक कक्षाएं खोलने का ऐलान किया था, जिसके बाद से 1 मार्च से पहली से 5वीं तक के सभी क्लास शुरू हो रहे हैं। ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद भी कुछ स्पेशल प्रॉब्लम सॉल्विंग ऑनलाइन क्लास चालू रहेंगे।
इसी के साथ अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। स्कूल अधिकारियों के अनुसार पहले कुछ दिन बच्चों को कोविड कोविड प्रोटोकॉल के बार में पढ़ाया जाएगा। सरकार ने स्कूलों के लिए जो SOP जारी है, उसके अनुसार बच्चों को बुलाये जाने के निर्देश दिए गए है।
पहले की तरह स्कूल में बच्चों का लंच ब्रेक होगा, लेकिन सभी बच्चों को अपनी सीट पर ही बैठकर लंच करना होगा और न ही किसी के साथ अपना लंच शेयर करेंगे। इस बात का सभी शिक्षक पूरा ध्यान देंगे। क्लास में सिंगल बेंच पर एक-एक बच्चे छह फुट की दूरी पर बैठेंगे और अधिकतम 20 से ज्यादा बच्चे नहीं होंगे। अधिकांश स्कूल खासकर कक्षा एक से 5वीं के बच्चों पर कुछ दिनों तक पढ़ने का दबाव नहीं डालेंगे।
सरकार ने जारी किए हैं ये गाइडलाइन
स्कूल जाने वाले बच्चे मास्क हमेशा पहने रहें, स्कूल के अंदर भी मास्क न उतारें।
हर बच्चा सैनेटाइजर रखे, जब भी कुछ टच करें तो हाथ सैनेटाइज करें।
स्कूल में सभी बच्चों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाए, जिन्हें फीवर नहीं हो उन्हें ही एंट्री।
हर क्लासरूम में सैनेटाइजर स्टैंड लगा हो, ताकि बच्चे उसका इस्तेमाल कर सकें।
स्कूल में बच्चे अपनी सीट पर ही रहें, एक दूसरे की सीट पर नहीं जाएं।
क्लास में डेस्क इस प्रकार लगाया जाएगा कि जिससे एक दूसरे बच्चे में छह फुट की दूरी पर बैठें।
लंच ब्रेक में अपनी सीट पर ही बच्चे लंच करें।
क्लास के अलावा स्कूल के लैब व लाइब्रेरी में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
घर आते ही बच्चों को अपने सारे कपड़े उतार कर उसे धोने के लिए अलग कर दें।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3pZzMO3
Comments
Post a Comment