नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच कई मुद्दों को लेकर बात हुई हैं. आपको बता दें कि भारत औऱ अफगान ने अपनी शांति वार्तालाब के दौरान तालिबानी आतंकवाद और उनके अरबों रुपये के उगाही तंत्र पर अंकुश के लिए दबाव बना रहा है. जी हां साथ ही भारत ये भी चाहता हैं कि तालिबान का जो राजनीतिक नेतृत्व अवैध व्यापार, ड्रग नेटवर्क औऱ इससे अलग आतंकवाद पर नकेल को लेकर ठोस आश्वासन और कार्ययोजना वह पेश करें. भारत ने यह दो टूक में बोला हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि तालिबान हर साल अरबों रुपये की काली कमाई से समानांतर अर्थव्यवस्था चलाता हैं. इसके जरिये ही आतंकी गतिविधियां भी संचालित होती हैं. उनका ड्रग नेटवर्क कई देशों में पांव पसार चुका है. दरअसल भारत की चिंता आतंकवाद से अफगानिस्तान में अपनी परियोजना को बचाने के साथ पड़ोसी देश मे अपनी सकारात्मक प्रभावी भूमिका बनाए रखने को लेकर है. जिस तरह से पाकिस्तान आतंकवाद को राज्य प्रायोजित नीति के तौर पर भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है वैसा ही तालिबान के नेतृत्व में स्थितियां न बनें इसके लिए ठोस बातचीत चल रही है.
दरअसल सूत्रों ने कहा तालिबान से चल रही बातचीत में क्षेत्रीय सुरक्षा अहम मुद्दा है. और यही मुद्दा भारत और अमेरिका के बीच कई अहम नीतियां संचालन कर रहा है. इसी लिए भारत की चिंताओं को अमेरिका भी समझ रहा है. तालिबान के संदर्भ में सभी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका ने पाकिस्तान से भी भरोसा हासिल करने का प्रयास किया है. पाकिस्तान तालिबान से रिश्तों और अपने प्रभाव का इस इलाके में दुरूपयोग न करे ये कोशिश भी हो रही है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/31ZjCLq
Comments
Post a Comment