केजरीवाल सरकार दिल्ली के वकीलों को देने जा रही "5 लाख का मेडिकल और 10 लाख का टर्म लाइफ इंश्योरेंस" की बड़ी सौगात
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने वकीलों के लिए 5 लाख रुपये का मेडिकल बीमा और 10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस मुहैया कराने के लिए 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के आवंटन का मंजूरी दी है. दिल्ली के कानून मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी है. मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत वकीलों को बीमा का लाभ दिया जाएगा.
- 50 करोड़ रुपये का कोष निर्धारित
बताते चले कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इस योजना की घोषणा की थी. सरकार ने योजना के तहत वकीलों के कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये का कोष निर्धारित किया था. कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट में कहा ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के साथ 50 करोड़ रुपये बजट का आवंटन करने की घोषणा की थी. योजना को लागू करने की दिशा में दिल्ली मंत्रिमंडल ने 29 अक्टूबर को जीवन बीमा और मेडिकल क्लेम पॉलिसी खरीदने के लिए 40.60 करोड़ रुपये से ज्यादा को मंजूरी दी.''
Honble CM @ArvindKejriwal had last year announced CM Adv Welfare Scheme with an allocated budget of Rs 50 Cr. As a final step towards implementation of Scheme, Delhi Cabinet on 29.10.20 has approved expenditure of more than 40.60 Cr for purchase of Life Ins & MediClaim Policies.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) October 30, 2020
आपको बता दें कि दिल्ली के वकीलों के कल्याण के लिए कोष के इस्तेमाल के संबंध में सुझाव देने के लए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल नवंबर में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमेटी ने प्रत्येक वकीलों के लिए पांच लाख रुपये का ग्रुप मेडिक्लेम पॉलिसी और 10 लाख रुपये का जीवन बीमा मुहैया कराने तथा अन्य सुविधाओं की सिफारिश की थी. बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के अनुसार, राजधानी में 37,135 वकील पंजीकृत मतदाता हैं.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2HTJGkh
Comments
Post a Comment