नई दिल्ली: हरियाणा वासियों को सरकार जल्द ही नई सौगात देने वाली है. हिसार एयरपोर्ट से बहुत जल्द ही उड़ान शुरू होने वाली है. केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ हुआ बैठक में दो दस्ताबेज और मांगे गए थे. बैठक में पर्यावरण क्लीयरेंस के सभी मानकों को हरियाणा के सिविल एविएशन विभाग ने पूरा कर दिया है. इसके बाद अब मंत्रालय की तरफ से कोई आब्जेक्शन नहीं है.
खबरों की मानें तो मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है कि हिसार से आसानी से हवाई यात्रा शुरू हो सकती है. यह तय है कि समय पर हिसार एयरपोर्ट को पर्यावरण क्लीयरेंस मिल जाएगी. मंत्रालय में इस प्रोजेक्ट को लेकर कागजी प्रक्रिया जैसी ही पूरी होती है, वैसे ही प्रदेश को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा.
इसी के साथ रनवे के विस्तार के लिए वन विभाग की जमीन को प्रयोग करने के लिए फॉरेस्ट एनओसी की फाइल पर काम चल रहा था, जिसके पहली स्टेज पहले ही पूरी हो चुकी है. अब पर्यावरण क्लीयरेंस को लेकर सभी प्रक्रिया हिसार एयरपोर्ट और सिविल एविएशन विभाग की तरफ से पूरी कर ली गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, पर्यावरण क्लीयरेंस के लिए विभाग का काम लगभग पूरा हो चुका है, जिसके बाद बिना ऑब्जेक्शन के जल्द ही एनओसी प्राप्त हो जाएगी. इसके बाद हमें तेजी से एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य कराना है. उड़ानों की प्रक्रिया भी इस एनओसी के बाद ही शुरू हो जाएगी. हिसार से अब आसानी से हवाई यात्रा हो सकती है.
आपको बता दें कि पर्यावरण क्लीयरेंस इस प्रोजेक्ट में काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इसके न होने से एयरपोर्ट पर सभी कार्य रुक गया था. सिविल एविएशन विभाग से जुड़े अधिकारियों की रिपोर्ट की मानें तो 'अब जल्द ही 10 हजार फीट रनवे के विस्तार का काम तेजी से किया जाएगा. इसके साथ ही स्पाइस जेट के साथ फिर से बातचीत चल रही है. जिससे पूर्व की तरह ही चंडीगढ़-हिसार सहित अन्य स्थानों के लिए फ्लाइट शुरू की जा सकेंगी.'
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/36s9Q7T
Comments
Post a Comment