नई दिल्ली: बीते बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में CBI स्पेशल लखनऊ कोर्ट के फैसले को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सत्य की जीत बताई है. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि 'कुछ समय पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्म भूमि मामले में भी ऐतिहासिक तथ्य को स्वीकारा था जिसमे वहां पर मंदिर था और आज के फैसले में भी स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने संभवत उसी फैसले संज्ञान में रखा है.'
इसी के साथ तीन कृषि कानूनो पर पंजाब में कांग्रेस नेता राहुल गांघी के दौरे पर सीएम खट्टर ने निशाना साधते हुए कहा कि 'कुछ लोगों का किसानों से कोई लेना देना नहीं है बल्कि अपना राजनीतिक एजेंडा आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नए कृषि कानून से पुरानी व्यवस्थाएं जारी रहेंगी, बल्कि हरियाणा में तो धान की खरीद और उठान का काम भी शुरू हो गया है.'
सीएम खट्टर ने आगे कहा कि 'उनके शासित राज्यों में आज भी बाजरा, मक्का और सरसों जैसी फसलों की खरीद नहीं होती. जबकि हरियाणा में इन फसलों की खरीद की जाती है. ऐसे में किसानों को पता है कि कौन उनका हितेषी है.' इसी के साथ किसान संगठनों, आढ़तियों और मिलर्स की मांगों पर मुख्यमंत्री ने कहा 'मांगो पर बातचीत जारी है और जल्द ही समाधान निकल जाएगा. हरियाणा में आढ़तियों की तरफ से कमीशन बढ़ोतरी की मांग पर हैं.'
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'इस को लेकर सरकार ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को पत्र लिख दिया है. इसके अलावा उन्होंने खुद एफसीआई के अधिकारियों से भी बात की है. उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक परिणाम निकलेंगे. यदि एफसीआई ने कमीशन बढ़ाने की अनुमति दे दी तो राज्य सरकार इसे तुरंत लागू कर देगी और जब एफसीआई से कमीशन मिलेगा तो उसका सरकार रीइंबर्समेंट कर लेगी.'
बरोदा उपचुनाव पर सीएम खट्टर का बयान-
सोनीपत के बरोदा में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव पर बयान देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि 'चुनाव हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी जननायक जनता पार्टी मिलकर लड़ेंगे. बीजेपी में प्रत्याशी चुनने की प्रक्रिया होती है जल्द ही चुनाव कमेटी की बैठक होगी जिसमें जिसमें नामों पर भी चर्चा होगी.'
बरोदा में जीत का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पिछले 5 सालों के दौरान बीजेपी ने हलके के विकास के जो काम करवाए उससे लोगों के बीच में संदेश गया है कि बीजेपी काम करती है. वहीं कांग्रेस के पूर्व विधायक ना तो इलाके में सक्रिय थे और ना ही उन्होंने विकास करवाएं. लेकिन हमने वहां पर विकास करवाया है. दो कॉलेज का निर्माण करवाया, पीने के पानी का इंतजाम करवाया, और बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए एक इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप भी स्थापित की जाएगी.'
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3l3v3c9
Comments
Post a Comment