नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. भारत में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा 62 लाख 25 हजार 764 तक पहुंच चुका है. 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित मरीजों के 80 हजार 472 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ बीते मंगलवार को 1179 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान चली गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या 97 हजार 497 हो चुकी है.
बताते चले कि बीते दिनों कोराना से संक्रमित 86,061 ठीक होकर घर वापस जा चुकें हैं और अभी तक 51 लाख 87 हजार 826 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. फिलहाल देश में 9 लाख 40 हजार 441 एक्टिव केस हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि 'ICMR की दूसरी सीरो सर्वे रिपोर्ट से पता चला है कि अभी भी काफी आबादी कोरोना की चपेट में है, इसलिए हमें पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. 17 अगस्त से 22 सितंबर तक 29,082 लोगों का सर्वे किया गया. इनमें 6.6% के संक्रमित होने के सबूत मिले हैं. सर्वे के मुताबिक, अगस्त में 10 से ज्यादा उम्र वाला हर 15 में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आया.'

जानें, कोरोना वायरस से प्रभावित राज्यों का हाल:-
बता दें कि महाराष्ट्र से कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अगर बीते 4 दिनों की बात करें तो रविवार को छोड़कर बाकी दिन नए मरीजों की तुलना में ठीक हुए मरीजों की संख्या ज्यादा है. मंगलवार को महाराष्ट्र में 14 हजार 976 मरीज बढ़े और 19 हजार 212 लोग ठीक होकर बाहर जा चुकें हैं. मृत्यु दर 2.65% पर पहुंच गई. राज्य में फिलहाल 19 लाख 75 हजार 923 लोग होम क्वारंटाइन किया गया हैं.
दिल्ली- इसी के साथ अगर दिल्ली की बात करें तो बीते मंगलवार को कोरोना वायरस के 3227 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कोरोना वायरस से 48 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कुल कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2,76,325 है और मंगलवार को 2778 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. दिल्ली में कुल 2,43,481 मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में अब तक कुल 5320 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी कुल 27524 सक्रिय मरीज हैं.
बिहार- रिपोर्च की मानें तो बिहार में कोरोना वायर के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. टेस्टिंग की संख्या 1 लाख से ज्यादा है. मंगलवार को 1 लाख 44 हजार 535 लोगों के सैंपल की जांच की गई. राज्य में अब तक 71.34 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.6% हो गया है.
उत्तर प्रदेश- कोरोना के संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं, जिनकी संख्या 3.36 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक होकर घर वापस जा चुकें हैं. बीते मंगलवार को 3981 नए मरीज सामने आए हैं. 5711 ठीक हुए. इस समय 52 हजार 160 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट 84.75% पर पहुंच गया है.
जानें, अब तक कितनी हुई टेस्टिंग?
ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 41 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.
मृत्यु दर में आई गिरावट:-
इस वक्त राहत की खबर ये है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार दिखी जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57% हो गई, जिन कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है उनकी दर भी कम होकर 15% हो गई है. रिकवरी रेट दर 83% पर है, लेकिन भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नए मामलों से ज्यादा रिकवरी हो रही है. हाल के दिनों में एक दिन में औसत 90,000 रिकवरी हुई है.
जानें, पूरी दुनिया में कोरोना के कितने केस?
विश्व में अभी तक 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 873 लोग संक्रमित हैं. खुशी की बात तो ये है कि 2 करोड़ 48 लाख 78 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं. रिपोर्ट में के हिसाब से अमेरिका, भारत और ब्राजील कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. तीनों देशों के बाद अर्जेंटीना में सबसे तेजी से कोरोना वायर के मामले बढ़ रहे हैं और इसी के साथ मौत की संख्या भी बढ़ती जा रही है. पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित देशों में लिस्ट में अर्जेंटीना आठवें नंबर पर पहुंच चुका है और मैक्सिको नौवें नंबर पर आ गया है.
वर्ल्डोमीटर की मानें तो, 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 83 हजार नए मामले अभी तक सामने आए हैं, 2 लाख 56 हजार मरीज इस वायरस से उभरकर ठीक भी हुए हैं. साथ ही कोरोना वायरस से 5 हजार 749 लोगों की जान भी जा चुकी है. पूरी दुनिया में 76 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं और इन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3imBNQQ
Comments
Post a Comment