हाथरस गैंगरेप पर सोशल मीडिया पर उमड़ा जन सैलाब, राष्ट्रपति से लेकर पीएम तक लोगों ने घेरा; आरोपियों को फांसी दो...फांसी दो
नई दिल्ली. बेटी पढ़ाओ...बेटी बढ़ाओ...लेकिन अब ऐसा लगता है यह नारा बेटी बचाओ...बेटी बचाओ में तब्दील हो चुका है। हाथरस में 19 साल की युवती के साथ हुए गैंग रेप और क्रूरता के बाद उनकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने इतनी तेजी दिखाई की रातो रात दलित लड़की का शव जबरन पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। परिवारजनों ने भी पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठाए हैं।
मां पुलिस के सामने रोती बिलखती रही, उनसे बेटी के अंतिम संस्कार को विधि अनुसार करने की दुहाई देती रही लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। दलित युवती के साथ हुए इस बर्बरता के समय से ही लोगों में भारी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर क्या आम और क्या खास। राजनीति से लेकर फिल्मी दुनिया तक और खेल के मैदान से लेकर एक आम इंसान तक सभी लोग मनीषा को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर दलित युवती के साथ चारों आरोपियों संदीप कुमार, लव कुश कुमार, राजकुमार और रवि ठाकुर को सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि—“हाथरस में यह क्या हुआ है..यह बहुत की निंदनीय और क्रूर है। पीड़िता को बहुत जल्द इंसाफ मिलेगा ऐसी उम्मीद करता हूं।“
What happened in #Hathras is inhumane and goes beyond cruelty. Hope the culprits of this heinous crime will be brought to justice. #JusticeForManishaValmiki
— Virat Kohli (@imVkohli) September 29, 2020
तो वहीं मायावती ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए हाथरस में हुई बर्बता पर सरकार को घेरते हुए लिखा कि-
1. यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 30, 2020
राहुल गांधी ने लिखा कि भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।
भारत की एक बेटी का रेप-क़त्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक़ भी छीन लिया जाता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 30, 2020
ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है।#HathrasHorrorShocksIndia pic.twitter.com/SusyKV6CfE
मायावती ने अपने ट्वीटर एंकाउस से लिखा कि-
1. यूपी पुलिस द्वारा हाथरस की गैंगरेप दलित पीड़िता के शव को उसके परिवार को न सौंपकर उनकी मर्जी के बिना व उनकी गैर-मौजूदगी में ही कल आधी रात को अन्तिम संस्कार कर देना लोगों में काफी संदेह व आक्रोश पैदा करता है। बीएसपी पुलिस के ऐसे गलत रवैये की कड़े शब्दों में निन्दा करती है। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) September 30, 2020
प्रियंका गांधी वड्रा ने एक के बाद एक ट्वीट कर योगी सरकार से न्यान की बात कहते हुए लिखा कि-
रात को 2.30 बजे परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हाथरस की पीड़िता के शरीर को उप्र प्रशासन ने जबरन जला दिया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
जब वह जीवित थी तब सरकार ने उसे सुरक्षा नहीं दी। जब उस पर हमला हुआ सरकार ने समय पर इलाज नहीं दिया।
पीड़िता की मृत्यु के बाद सरकार ने परिजनों से बेटी के अंतिम संस्कार का..1/2
I was on the phone with the Hathras victim’s father when he was informed that his daughter had passed away. I heard him cry out in despair. 1/3
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 30, 2020
मामले पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की और कहा कि मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवती को हर हालत में इंसाफ दिया जाएगा।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि-
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प जैसी तमाम सोशल साइटस पर देश के पीएम से लेकर देश के राष्ट्रपति तक को लोगों द्वारा इस घटना पर उनके बयान का इंतजार है। लोगों द्वारा उनके पुराने कुछ पोस्ट को फिर से टैग कर उन्हें याद दिलाया जा रहा है कि आपने किस मुद्दे पर क्या कहा था तो अब इतने बड़े मुद्दे पर आप चुप क्यों हैं।
आईए आपको दिखाते हैं लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर किस तरह गुस्सा जाहिर किया जा रहा है।
मनीषा हाथरस कांड यूपी के चार अपराधी 1- संदीप कुमार 2-लव कुश कुमार 3-राजकुमार 4-रवि ठाकुर चारों के लिए सजा-ए-मौत का फरमान जारी होना चाहिए
Posted by हम हैं बनारसी on Tuesday, September 29, 2020
सोशल मीडिया पर किसी एक जगह नहीं बल्कि इंस्टाग्रांम पर भी लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए योगी सरकार को घेरा। इंस्टाग्रांम पर शेयर की गई लोगों द्वारा प्रतिक्रिया।
हाथरस की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी खामोश। नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी खामोश। सारे केंद्रीय मंत्री खामोश।...
Posted by Ankita Ravindra Sahu on Tuesday, September 29, 2020
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2GpBHus


Comments
Post a Comment