छत्तीसगढ़। प्रदेश में कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला व उनके साथी पत्रकार पर हमला हुआ था. जिसके बाद से पूरा पत्रकार जगत आक्रोश में है. छत्तीसगढ़ समेत देश के अलग अलग राज्यों में हमलावरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर सारा पत्रकार जगत आक्रोशित है. इधर प्रेस क्लब की टीम ने इस घटना के विरोध में प्रेस क्लब परिसर में एक घंटे का मौन धरना रखा था.
बताया जा रहा है कि सबने राज्यपाल व सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपनी बात भी सामने रखी. प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलक राज सलूजा और उनकी टीम ने कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला व सतीश यादव के साथ हुई बदसलूकी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रेस क्लब परिसर में पत्रकारों ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए एक घंटे का मौन धारण किया. जिसपर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सलूजा ने कहा प्रदेश में पत्रकार सुरक्षित नहीं है. आए दिन पत्रकारिता जगत पर कोई न कोई माफिया हमला कर रहा है, जो काफी निंदनीय है. उन्होंने प्रदेश की राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्द कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला और सतीश यादव के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें.

पत्रकारों के मौन धरना प्रदर्शन के पूरे समय प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष रमन दुबे और सचिव वीरेंद्र गहवई अपने स्तर पर इस घटना से क्षुब्ध बस्तर के पत्रकारों से पल पल की जानकारी लेते रहे. वही कलेक्टर सारांश मित्तर से भेंट का प्रेस क्लब की टीम ने उन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप अपनी बात रखी.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/34f23r0
Comments
Post a Comment