हाथरस कांड: दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता के रूप में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही गलत लड़की की तस्वीर
उत्तर प्रदेश: 29 सितंबर को, उत्तर प्रदेश के हाथरस की 19 वर्षीय लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कथित तौर पर गैंगरेप और अत्याचार करने के दो हफ्ते बाद मौत हो गई। कथित तौर पर क्रूर हमला चार पुरुषों ने 14 सितंबर को किया था जब लड़की खेतों से पशुओं का चारा लेने गई थी।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर काफी ज्यादा नाराजगी है और हर कोई पीड़ित के लिए न्याय और दोषियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं। एक युवा लड़की की तस्वीर भी इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह हाथरस की पीड़िता है। बताया जा रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर किसी और लड़की की है जो इस घटना से संबंधित नहीं है।
अन्य लोगों में, मोटिवेशनल स्पीकर और YouTuber Geet ने तस्वीर को ट्वीट किया और लिखा, "मेरा दिल सिर्फ इस बारे में सोचता है कि इस खूबसूरत मासूम लड़की ने क्या किया होगा (सामूहिक बलात्कार, जीभ काट दी, गर्दन और रीढ़ की हड्डी टूट गई)। किसी को भी इस तरह की यातना का सामना नहीं करे। बस बहुत हो गया! हालात बदलने की जरूरत है..नहीं!"

हाथरस पीड़िता के परिवार ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वायरल हो रही तस्वीर उनकी बेटी की नहीं है। लड़की के भाई ने जवाब दिया कि यह तस्वीर उसकी बहन की नहीं है। परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में गन्ने के खेत में खड़ी लड़की को वो नहीं जानते हैं।

वायरल तस्वीर में हाथरस पीड़ित लड़की की मूल तस्वीरों की तुलना करने पर, पाया गया कि वो पूरी तरह से अलग है। चेहरों को धुंधला कर दिया है ताकि उनकी पहचान उजागर न हो।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2SawU2t
Comments
Post a Comment