उत्तर प्रदेश। बुलंदशहर और आजमगढ़ में मंगलवार को हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के दो घंटे बाद दो नाबालिगों के साथ बलात्कार किया गया। जहां बुलंदशहर में एक 14 साल की लड़की के साथ बलात्कार किया गया, वहीं आजमगढ़ कांड में पीड़िता केवल 8 साल की है।
थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत एक युवती के साथ घटित दुष्कर्म की घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @bulandshahrpol द्वारा दी गई बाइट। @dgpup @Uppolice @PrashantK_IPS90 @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/PM0GAOaTsb
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) September 30, 2020
आजमगढ़ जिले के जीयनपुर क्षेत्र के एक गांव में आठ साल की एक लड़की के साथ 20 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया। आरोपी लड़की को अपने घर से अपने साथ अपनी मां को यह कहकर ले गया कि वह उसके घर में स्नान करेगी, पुलिस ने लड़की की मां द्वारा दर्ज शिकायत के हवाले से कहा।
ये भी पढ़ें:कराया नशा, किया गैंगरेप, तोड़ दी कमर; यूपी के बलरामपुर में एक और बेटी की निर्मम हत्या
पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़की की मां से उसके कपड़े भी ले गया था। लेकिन जब बच्चा पड़ोसी के घर से लौटा, तो वह दर्द में था और खून बह रहा था। लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई। मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जनपद आजमगढ़ के थाना जीयनपुर क्षेत्र में नाबालिग बालिका से हुए दुराचार की घटना के संबंध में #spazh सुधीर कुमार सिंह का आधिकारिक वक्तव्य |@azamgarhpolice @digazamgarh @dgpup @adgzonevaranasi @Uppolice @News18UP @112UttarPradesh @aajtak pic.twitter.com/gHXFO682KI
— AZAMGARH POLICE (@azamgarhpolice) September 30, 2020
वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार रात एक नाबालिग लड़की के साथ उसके 20 वर्षीय पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/33fXE7W
Comments
Post a Comment