नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में आरोपी गर्लफ्रेंड रिया इस समय सीबीआई पूछताछ का सामना कर रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को सीबीआई ने रिया से पूछताछ की। लेकिन शनिवार को हुई पूछताछ के दौरान ऐसा कुछ हुआ की सीबीआई अधिकारी भी चौंक गए।
सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई ने बीते शनिवार को जब रिया से पूछताछ की तो वह सीबीआई के सवालों से झल्लाईं, घबराईं और फिर चिल्लाईं। बता दें कि पूछताछ के पहले दिन सीबीआई ने रिया को अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया था। लेकिन जब दूसरे दिन CBI ने सवाल पूछने शुरू किए तो जिससे रिया अपना आपा खो बैठीं। उनकी इस हरकत से ऐसा लगा जैसे कि उन्हें गिरफ्तारी का डर सता रहा है। आपको बताते हैं वो सभी सवाल जिनके जवाब वह सही से नहीं दे पाई और अधिकारियों पर चिल्ला उठीं।
इस सवाल से हुईं परेशान
- सूत्रों के अनुसार CBI ने रिया से सीधा सवाल पूछा कि
- 'तुम सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी?
- एक पत्नी की तरह तुम सुशांत सिंह के साथ रह रही थी?
- तुम सुशांत की मानसिक हालात को अच्छी तरह समझती होगी, फिर भी तुमने अपनी कोई भी जिम्मेदारी नहीं निभाई?
- हम तुमको सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार क्यों न करें?
- अगर तुम बेगुनाह हो, तो क्या किसी भी वैज्ञानिक जांच करवाने के लिए तैयार हो?'
इस सवाल ने रिया चक्रवर्ती को परेशान कर दिया, वो ऊंची आवाज में सीबीआई के अधिकारियों से कहने लगीं कि मैं बेगुनाह हूं, मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
सूत्र बताते हैं कि बार-बार ऊंची आवाज में खुद को बेगुनाह बताने पर सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद ने रिया से कहा कि अगर हमने जल्दबाजी में तुम्हें जेल भेज दिया, तो तुम कभी भी अपने आपको सच्चा साबित नहीं कर पाओगी। इसलिए बेहतर है कि तुम हमारी जांच में सहयोग करो। हमें सुशांत की मौत की असली वजह जाननी है। इसलिए हमने तुम्हें यहां
- पूछताछ के लिए बुलाया है।सीबीआई ने रिया से यह सवाल भी पूछे-तुम सुशांत की मौत के लिए अपने आप को कितना जिम्मेदार मानती हो?
क्या सुशांत की मौत का कारण तुम्हारी अचानक से हुई बेरुखी तो नहीं थी?
अगर तुम मानती हो कि तुम्हारे जाने के बाद सुशांत ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, तो तुम्हारे मन मे किसी को कुछ बताने का ख्याल आया या नहीं?-
अगर ख्याल आया था तो आपने किसको बताया था?
क्या सुशांत ने कभी तुम्हें बताया था कि वो अपने आपको खत्म कर सकता है?
बताते चलें कि यही वह सवाल थे जिनका रिया चक्रवर्ती के माथे पर पसीना ला दिया।सीबीआई के कई सवालों पर रिया ने जवाब में मुझे याद नहीं दिया लेकिन सीबीआई ने भी जवाब को याद करने के लिए मोहलत दी है। रिया से आज फिर पूछताछ कर सकती है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3bcYiph
Comments
Post a Comment