नई दिल्ली: कोरोना की चपेट में गृह मंत्री अमित शाह को अब दूसरी बार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन उसके बाद हो रहे बॉडी पेन की वजह से एक बार फिर उन्हें अस्पताल में देखभाल के लिए भर्ती किया गया था।
18 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली में भर्ती हुए गृह मंत्री अमित शाह को छुट्टी दे दी गई है।
शनिवार को एक बयान में, एम्स ने कहा था कि अमित शाह ठीक हो गए हैं और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। थकान और शरीर में दर्द की शिकायत के बाद अमित शाह को 18 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
2 अगस्त को, 55 वर्षीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर यह घोषणा की थी कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वो मेदांता अस्पताल में उनका कोरोनो वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। इलाज के बाद जब उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई, तब उन्हें छुट्टी दे दी गई।
आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2020
मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूँगा।
देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 33,87,501 पहुंच गई है। इसमें 7,42,023 मामले एक्टिव हैं और 25,83,948 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण 61,529 लोग जान गंवा चुके हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2G7tMl3
Comments
Post a Comment