ताइवान में 3 साल की बच्ची पतंग के धागे में फंसने और कई मीटर हवा में उछलने के बाद सुरक्षित बताई गई। अज्ञात लड़की रविवार को पतंग उत्सव में हिस्सा ले रही थी।
यह त्योहार ताइवान के समुद्र तटीय शहर ननलिओओ में हो रहा था। यही कारण है कि वह एक विशाल और लंबी पूंछ वाली पतंग की पकड़ में आ गयी और हवा में उड़ने लगी।
घटनास्थल पर शूट किए गए वीडियो ने उसे कई बार वयस्कों की भीड़ के ऊपर घुमाया, जो पतंग को जमीन पर वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि लड़की भयभीत थी लेकिन उसे इस घटना में कोई शारीरिक चोट नहीं आई।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2EMFhhF
Comments
Post a Comment