नई दिल्ली: हरियाणा में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को प्रदेश में 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें सिरसा से तीन कैथल से दो शामिल है। वही फरीदाबाद और पंचकूला से एक-एक की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हो चुकी है। आज प्रदेश में कोरोना के 1052 नए मामले भी सामने आए प्रदेश का रिकवरी रेट फिलहाल 81.37 फीसद है।
चंडीगढ़ से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक 154 मामले पानीपत में सामने आए। इसके बाद करनाल में 135, अंबाला में 114, गुरुग्राम 113, सोनीपत में 109, फरीदाबाद में 103, हिसार में 86, पंचकूला में 78, रोहतक में 73 और सिरसा में 67 मामलों की पुष्टि हुई है।
वही यमुनानगर और महेंद्रगढ़ में 60-60, कुरुक्षेत्र में 57, जींद में 51, कैथल में 40, झज्जर में 38, भिवानी में 34, रेवाड़ी में 27, पलवल में 24, फतेहाबाद में 17, नुहं में 8 और चरखी दादरी में 2 मामले सामने आए हैं।
इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36,21,246 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना वायरस की चपेट में आकर 64,469 मरीजों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में इस समय कोविड़-19 के 7,81,975 मरीजों का इलाज चल रहा है और अब तक 27,74,802 लोग ठीक हो चुके हैं।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/32HE4A5
Comments
Post a Comment