नई दिल्ली। दिवंगत नेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में कई अटकलें लगाने के बाद भी मुंबई पुलिस को अब तक किसी भी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी है, हाल ही में पुलिस ने Sushant की अकाउंट डिटेलस निकाली है जिसमें उनके अकाउंट के सभी पैसों का हिसाब है।
सुशांत की बैंक अकाउंट डिटेल से पता चला है कि उनके बैंक के खाते की नॉमिनी में उनकी बहन प्रियंका सिंह का नाम है, आपको बता दें कि सुशांत के खाते से रिहा के साथ-साथ उनके भाई शोविक चक्रवती के फ्लाइटस और होटल के खर्च का लेन-देन भी सुशांत ही करते थे।
देखिए सुशांत के बैंक पासबुक की डिटेल
- 12.10.19- विविड्रेज को 72,000 रुपए का पेमेंट
- 14.10.19- शोविक चक्रवती की फ्लाइट के खर्च 81,000 रुपए
- 15.10.19- शोविक चक्रवती के होटल का 4,72,000 रुपए का खर्च
- 15.10.19- दिल्ली के होटल का पेमेंट 4,34,000 रुपए
- 26.11.19- न्यू टर्म डिपॉजिट 20,000,000 रुपए

आपको यह भी बता दें की सुशांत के CA ने य़ह भी खुलासा किया है कि सुशांत किसी भी तरह की आर्थिक मंदी से नहीं गुजर रहे थे, क्योंकि वह साढ़े तीन लाख रूपए महीने के घर में रह रहे थे। इसी के बाद सुशांर के पिता ने FIR में यह भी कहा कि सुशांत के खाते से करोड़ों रूपए खर्त हुए है, जो किसी ऐसे खाते में ट्रांसफर हुए है जिनका सुशांत से कोई लेना देना नहीं है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3hUs2cB
Comments
Post a Comment