नई दिल्ली: हरियाणा सरकार की तरफ से राज्य में टिड्डी-रोधी कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए डीएएएस प्रदाता गरुड़ एयरोस्पेस को इसका कॉन्ट्रेक्ट दिया गया है, इस बात की जानकारी खुद कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
चेन्नई स्थित कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस के प्रबंध निदेशक, अग्निश्वर प्रकाश ने बताया कि, "हरियाणा सरकार ने हमें टिड्डियों के संचालन के लिए दो ड्रोनों को तैनात करने के लिए कहा है। सिरसा, भिवानी, रेवाड़ी, चरखी दादरी और हरियाणा के अन्य स्थानों पर टिड्डियां हमले कर रही है।"
जयप्रकाश ने कहा कि यह आदेश कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा सरकार का है और आवश्यकता के आधार पर अतिरिक्त ड्रोन का अनुरोध किया जा सकता है। उनके अनुसार, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बाद हरियाणा तीसरा राज्य है जिसने ड्रोन आधारित टिड्डियों के संचालन के लिए गरुड़ एयरोस्पेस के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है। जयप्रकाश ने कहा कि हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हरियाणा सरकार को टिड्डे के संचालन के लिए सशर्त छूट दी थी।
उन्होंने कहा कि कीटनाशक छिड़कने के दो तरीके हैं - एक टिड्डियों के झुंड के ऊपर से उड़कर उन पर छिड़काव करके और दूसरा है कीटनाशकों को उन क्षेत्रों पर पहले से छिड़कना, जहाँ टिड्डों के उतरने की उम्मीद हैं। जयप्रकाश ने कहा कि राजस्थान सरकार ने एक नया टेंडर निकाला है और गरुड़ एयरोस्पेस उसमें अपनी बोली पेश करेगा। गरुड़ एयरोस्पेस को वाराणसी, राउरकेला, रायपुर, चेन्नई और हैदराबाद जैसे कई नगर निगमों और स्मार्ट शहरों से ड्रोन-आधारित एंटी-कोरोनावायरस सैनिटेशन ऑर्डर मिल रहा है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/30jzUP7
Comments
Post a Comment