नई दिल्ली: हरियाणा सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बबीता फोगाट और कबड्डी खिलाड़ी कविता देवी को खेल और युवा मामले विभाग में उप निदेशक नियुक्त किया है। हरियाणा सरकार के खेल और युवा मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव द्वारा 29 जुलाई को जारी किए गए दो अलग-अलग आदेशों में, बबीता और कविता, जिन्होंने इन पदों के लिए राज्य सरकार को आवेदन किया था, को हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम, 2018 के तहत उप निदेशक (खेल) नियुक्त किए गया है।
हरियाणा की बेटी देश की शान @BabitaPhogat जी एवं #कवितादलाल जी को खेल विभाग की उपनिदेशक बनाये जाने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं!! आपके कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाड़ी देश विदेश में देश का परचम लहरायेंगे #BetiBachaoBetiPadhao @mlkhattar @OPDhankar pic.twitter.com/NVKF9nEbsh
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) July 30, 2020
आदेशों के अनुसार, दोनों को एक महीने के भीतर विभाग में शामिल होना है। हिंदी फिल्म ‘दंगल' की सफलता के बाद फोगाट देश में एक घरेलू नाम बन गया, ‘दंगल’ फिल्म फोगाट बहनों, जो सभी पहलवान हैं और उनके पिता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने सभी बाधाओं और परेशानियों के बावजूद ये मुकाम हासिल किया है। नई भूमिका हासिल होनें के बारे में बात करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता फोगट ने कहा,"मैं इसे एक जिम्मेदारी के रूप में लेती हूं जो मुझे सरकार द्वारा सौंपी गई है"।
फोगाट ने कहा,"एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगी कि खिलाड़ियों को उनकी जरूरत की सभी सुविधाएं मिलें, चाहे वह उनके अभ्यास या आहार से संबंधित हो, ताकि वे अपने खेल और काम पर ध्यान केंद्रित कर सकें।" फोगट ने भाजपा में शामिल होने से पहले हरियाणा पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के रूप में काम किया और बाद में इस्तीफा देने के बाद राज्य के दादरी विधानसभा क्षेत्र से 2019 के विधानसभा चुनाव लड़ा, जिसमें वो असफल रहीं।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कविता एक कबड्डी खिलाड़ी हैं, राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वह भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम की सदस्य थीं, जिन्होंने 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2XbcY2w
Comments
Post a Comment