हरियाणा। गुरूवार को प्रदेश में 623 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, 24 घंटों में 920 मरीज ठीक भी हुए हैं। लेकिन कोरोना से चार और मरीजों की मौत हो गई है। आपको बता दें कि फरीदाबाद में दो वहीं अंबाला और नूंह में 1-1 मरीज कोरोना की जंग हार गये हैं।
इन मौतों के बाद अब मरने वालों की संख्या 417 हो गई है और 131 मरीजों की हालत नाजुक है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 34254 पर पहुंच गया है जिनमें से 27340 मरीज ठीक हो चुके हैं।संक्रमण की दर बेहद कम हो गयी है (5.76 प्रतिशत) जबकि रिकवरी रेट 79.82 प्रतिशत है।
आईये जान लेते हैं कि कौन से शहर में आए हैं कितने मामले-
-गुरुग्राम में 77
-फरीदाबाद में 184
-सोनीपत में 36
-रोहतक में 43
-रेवाड़ी में 32
-करनाल में 34
-अंबाला में 48
-झज्जर में 12
-पलवल में 15
-कुरुक्षेत्र में 16
-सिरसा में 7
-फतेहाबाद में 7
-पंचकूला में 34
-यमुनानगर में 3
-कैथल में 10
-महेंद्रगढ़ में 14
-हिसार में 28
-पानीपत में 16
-नूंह में 7
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/315ZSEG
Comments
Post a Comment