नई दिल्लीः असम-बिहार में एक बार फिर बाढ़ का कहर बरपाया जिस कारण 6 लोगों की हुई मौत, 55 लाख से अधिक लोग हुए प्रभावित. केरल के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश से निचले इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को हुई परेशानी. रेल एवं सड़क यातायात भी हुए आंशिक रूप से प्रभावित।
केरल के इडुक्की जिले में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रेड अलर्ट जारी किया है, क्योंकि वहां भारी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश से लोगों को उमस भरे मौसम से राहत मिली. परंतु कुछ इलाकों में जलभराव से बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई.
यह भी पढ़ें - UNLOCK 3.0: सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश, क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
मौसम विभाग के क्षेत्रीय केंद्र कें प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, 'मंगलवार शाम से लेकर बृहस्पतिवार तक मॉनसून ट्रफ दिल्ली—एनसीआर के नजदीक रहेगा । इस अवधि में दक्षिण की ओर चलने वाली हवायें अरब सागर से और बंगाल की खाड़ी से पूर्वा हवा हरियाणा, दिल्ली—एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा उत्तरी राजस्थान पहुंचेगी ।' उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव के कारण इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
बिहार व केरल के आपदा विभाग ने लोगों को पहले ही चेताया है. साथ ही यह भी बताया है कि बिहार में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 38.47 लाख पहुंच गई है.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2X7BNvW
Comments
Post a Comment