हरियाणा। फरीदाबाद के 380 मरीजों सहित कुल 887 मरीज पिछले 24 घंटों में कोविद की जकड़ से ठीक हुए हैं, और ये अब तक का सबसे अधिक रिकवरी की आंकड़ा है। आपको बता दें कि रिकवरी दर 31 जुलाई को 80 प्रतिशत को पार कर गई, जिसमें 28,227 मरीज अब तक डिस्चार्ज हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने निःशुल्क इलाज के लिए 1करोड़ की राशि आवंटित की
711 ताजा मामलों के साथ, कोविद टैली 34,965 तक पहुंच गया। चार मौतों ने मृत्यु की संख्या को 421 तक पहुंचा दिया। गुरुग्राम, रोहतक, अंबाला और पानीपत से एक-एक मौत हुई हैं।
ये भी पढ़ें:हाईटेक होगी हरियाणा विधानसभा, तीव्र गति से होंगे सभी कार्य
आइए जानिए कहां कितने ताजा मामले सामने आए हैं,
फरीदाबाद (176),
गुरुग्राम (78),
रेवाड़ी (74),
रोहतक (62),
अंबाला (48),
पानीपत (44),
पलवल (37),
हिसार (36),
पंचकूला (29)
करनाल (28),
सोनीपत (21),
महेंद्रगढ़ (19),
चरखी दादरी (13),
जींद (12),
नूंह (8),
सिरसा, भिवानी और कैथल (6),
झज्जर और फतेहाबाद (4)।

from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/3gjCUjN
Comments
Post a Comment