2200 डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की होगी भर्ती, अनुबंध के आधार पर हरियाणा स्वास्थ्य विभाग करेगा नियुक्ति
हरियाणा। प्रदेश की खट्टर सरकार ने कोरोना के चलते ये फैसला लिया है कि स्वास्थ्य विभाग में अनुबंध के आधार पर डाक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ की जाए। स्वास्थ्य विभाग में 2200 पद भरने के इस प्रस्ताव पर हरियाणा सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान की है।
आपको बता दें, हरियाणा सरकार के इस फैसले के बाद 155 करोड़ 26 लाख 80 हजार रुपये का वार्षिक खर्च सामने आएगा। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने स्वास्थ्य निदेशक को इन नियुक्तियों के बारे मे कार्यवाही शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
ये भी पढ़ें:हरियाणा में मिले 623 नए कोरोना पॉजिटिव, 920 हुए ठीक और 4 की मौत
लंबे समय से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टाफ की काफी कमी थी और स्थान रिक्त थे। अब कोरोनावायरस के कहर के बाद हरियाणा के अस्पतालों में डाक्टरों की कमी और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इन स्वास्थ्य कर्मियों को भत्तों की जगह फिक्स वेतन मिलेगा। सरकार द्वारा डिप्टी मेडिकल ऑफिसर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, रेडियोग्राफर आदि के 2200 पदों को मंजूरी प्रदान की गयी है।
प्रदेश में बहुत सी नर्स कोरोना रोगियों के इलाज के दौरान संक्रमित हो चुकी हैं, साथ ही बहुत से डाक्टरों को क्वारंटाइन पर भेजा गया है जिससे की कमी बहुत ज्यादा बढ़ गयी है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/312HoF7
Comments
Post a Comment