हरियाणा। चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ‘रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट’ के गवर्निंग ट्रस्टीज़ की पहली बैठक की अध्यक्षता में CM मनोहर लाल खट्टर ने विकास कार्यों की समीक्षा की थी, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया की इनमें तेजी से बढ़ोतरी होगी।
सीएम ने यह भी कहा है कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रोहनात गांव के वीर सपूतों द्वारा दिया गया योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है तथा गांव के सपूतों का यह महत्वपूर्ण योगदान व्यर्थ न जाएं इसलिए उनके सम्मान में ही 21 सितम्बर, 2018 को ‘रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट’ की स्थापना की गई थी ताकि गांव का समुचित विकास सुनिश्चित किया जा सकें।
यह भी पढ़ेः कोविड-19 सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 7.95 लाख परिवारों को प्रदान की आर्थिक सहायता
इसके अलावा सरकार ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित किया कि ट्रस्ट को आवंटित 1करोड़ की राशि से गांव के हर 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों का निःशुल्क इलाज किया जाए.
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2XdvUOa
Comments
Post a Comment