नई दिल्ली: सोमवार को कराची में आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज पर हमला कर दिया, इस हमले में लगभग पांच लोगों के मारे जानें की ख़बर सामने आई है। पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, आतंकवादियों ने पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत पर हमला किया और अंधाधुंध गोलाबारी की जिसके बाद सात अन्य लोग घायल हो गए।
#UPDATE Three terrorists killed at Pakistan Stock Exchange in Karachi: Pakistan media https://t.co/fZfPt7pbv4
— ANI (@ANI) June 29, 2020
आपको बता दें कि सभी चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है, पाकिस्तान पुलिस ने कहा है कि आतंकवादियों ने इमारत के मुख्य द्वार पर ग्रेनेड से हमला किया था और अंधाधुंध गोलीबारी के बाद इमारत पर हमला किया था।
Security forces kill all 4 terrorists who attacked Pakistan Stock Exchange in #Karachi: Pakistan media pic.twitter.com/Dgz8HGCmhp
— ANI (@ANI) June 29, 2020
इमारत के अंदर से लोगों को निकाला गया, कराची में पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में हुए हमले में घायल हुए लोगों में एक पुलिस अधिकारी और एक सुरक्षाकर्मी भी शामिल था।पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है और पुलिस के जवान मौके पर तैनात हैं। आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी से इमारत में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल ने इस घटना की निंदा की। मिली जानकारी के अनुसार, हमले में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Strongly condemn the attack on PSX aimed at tarnishing our relentless war on terror. Have instructed the IG & security agencies to ensure that the perpetrators are caught alive & their handlers are accorded exemplary punishments. We shall protect Sindh at all costs.
— Imran Ismail (@ImranIsmailPTI) June 29, 2020
पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए हमला किया और एक बैग में विस्फोटक पदार्थ भी मौजूद थे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
from Hindi Khabar - 24x7 Hindi News Portal https://ift.tt/2Zhz8A9
Comments
Post a Comment