फटाफट पढ़ें दिल्ली में हल्की सर्दी और धुंध छाई दिन में मौसम सामान्य, धूप हल्की रहेगी प्रदूषण घटा, एक्यूआई 300 से नीचे वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका रहा अक्टूबर में एक्यूआई 400 पार नहीं गया Delhi Weather Update : दिल्ली में इन दिनों मौसम में हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध हो रही हैं और लोगों को ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दिन के समय में मौसम सामान्य है. सर्दी के बीच दिल्ली के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि बीते दो दिन से हवा में प्रदूषण की मात्रा में सुधार आया है, शनिवार को भी दिल्ली का एक्यूआई कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक नवंबर शनिवार को आसमान में हल्की धुंध छाई रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री के आसपास रहेगा. बादलों की वजह से धूप का असर कम रहेगा, वहीं राजधानी में अब गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. एक्यूआई स्तर 300 से नीचे दर्ज किया गया दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल रहा है. दीपावली के बाद जहां आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों...