Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2025

दिल्ली में हल्की सर्दी के साथ हवा हुई साफ, अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 300 से नीचे

फटाफट पढ़ें दिल्ली में हल्की सर्दी और धुंध छाई दिन में मौसम सामान्य, धूप हल्की रहेगी प्रदूषण घटा, एक्यूआई 300 से नीचे वजीरपुर सबसे प्रदूषित इलाका रहा अक्टूबर में एक्यूआई 400 पार नहीं गया Delhi Weather Update : दिल्ली में इन दिनों मौसम में हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. सुबह और शाम के समय हल्की धुंध हो रही हैं और लोगों को ठंडक महसूस हो रही है लेकिन दिन के समय में मौसम सामान्य है. सर्दी के बीच दिल्ली के लिए एक अच्छी ख़बर ये है कि बीते दो दिन से हवा में प्रदूषण की मात्रा में सुधार आया है, शनिवार को भी दिल्ली का एक्यूआई कम हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में एक नवंबर शनिवार को आसमान में हल्की धुंध छाई रह सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 19 डिग्री के आसपास रहेगा. बादलों की वजह से धूप का असर कम रहेगा, वहीं राजधानी में अब गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. एक्यूआई स्तर 300 से नीचे दर्ज किया गया दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिल रहा है. दीपावली के बाद जहां आनंद विहार और अक्षरधाम जैसे इलाकों...

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर : यूपी में बदला मौसम का मिजाज, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार, तापमान में फिर आएगा उतार-चढ़ाव

फटाफट पढ़ें मोंथा’ तूफान से यूपी में बदला मौसम पूर्वी यूपी में हल्की बारिश के आसार बाकी जिलों में रहेगा शुष्क मौसम दिन का तापमान बढ़ेगा, रात ठंडी रहेगी 6 नवंबर तक सामान्य रहेगा मौसम UP Weather Update : प्रदेश में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर नजर आने लगा है. कई जिलों में बारिश और तेज हवाओं के चलते मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. तापमान में गिरावट के साथ ठंडक बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार 1 नवंबर को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहेगा जबकि पूर्वी संभाग में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की सभांवना है. हालांकि कहीं भी कोई चेतावनी नहीं दी गई है. प्रदेश के सभी 75 जिले आज ग्रीन जोन में ही रहेंगे और दिन के समय में आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी. बाकी जिलों में रहेगा शुष्क मौसम आज उत्तर प्रदेश में प्रयागराज, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, आजमगढ़ और मऊ व आसपास के इलाकों म...

ड्रोन टेक्नोलॉजी से नई उड़ान भर रहा मध्य प्रदेश, सीएम मोहन यादव ने किया ड्रोन एक्सपो 2025 का शुभारंभ

फटाफट पढ़ें सीएम मोहन यादव ने ड्रोन एक्सपो शुरू किया नई ड्रोन नीति से प्रदेश को गति मिली कृषि में ड्रोन बना किसानों का साथी चार हजार छात्र सीखेंगे ड्रोन तकनीक ड्रोन से नवाचार और रोजगार बढ़े CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र की सहायता से प्रदेश में विकास के हर संभव प्रयास जारी हैं. प्रदेश सरकार ने अपनी नई ड्रोन पॉलिसी भी तैयार की है. हमें दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है. भारतीय समाज नई तकनीक और नवाचारों को शीघ्रता से आत्मसात करने में कभी पीछे नहीं रहा है. ड्रोन, विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव है. ड्रोन कृषि कार्यों में आज अन्नदाता की मदद कर रहा है. इससे खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव आसान हुआ है. ड्रोन तकनीक से देश के दुश्मनों का खात्मा भी हो रहा है. अब तो शादियां भी ड्रोन के बिना पूरी नहीं होती हैं. हमारे वैज्ञानिक वाइस कमांड कंट्रोल की सहायता से ड्रोन को ज्यादा आधुनिक बने रहे हैं. सीएम ने ड्रोन एक्सपो शुरू किया दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय ड्रोन...

यूपी में प्रदूषण का स्तर घटा, मेरठ और नोएडा में राहत- लखनऊ की हवा सबसे साफ

फटाफट पढ़ें यूपी की हवा में हल्की राहत मेरठ में प्रदूषण घटा थोड़ा नोएडा-गाजियाबाद में धुंध छाई लखनऊ की हवा सबसे साफ एयर इंडेक्स नीचे दो सौ पार UP Air Quality : उत्तर प्रदेश में मौसम में आए बदलाव का असर अब हवा की गुणवत्ता पर साफ दिखने लगा है. दीपावली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर से लगे जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई हैं. जिसकी वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, शुक्रवार 31 अक्टूबर को इन इलाकों में हवा में हल्का सुधार देखने को मिला है और एयर क्वालिटी इंडेक्स घटकर 300 के नीचे आ गया है. अब हवा में मामूली सुधार से राहत यूपी में दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत जैसे जिलों में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई थी. मेरठ तो लगातार कई दिनों तक प्रदेश का सबसे प्रदूषित जिला रहा, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार पहुंच गया था. जो बेहद खतरनाक स्तर माना जाता है. हालांकि, शुक्रवार को स्थित में कुछ सुधार देखा जा रहा है और लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मेरठ में हवा पहले से बेहतर वहीं केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों...

बसों में आग की घटनाओं के बाद अलर्ट मोड में परिवहन विभाग, शुरू हुई सख्त चेकिंग

फटाफट पढ़ें जयपुर में प्राइवेट बसों की सख्त जांच सुरक्षा नियम तोड़ने पर बसें सीज एग्जिट गेट और हैमर की जांच जारी ऑपरेटरों को दी गई सख्त चेतावनी यात्रियों की सुरक्षा पर रहेगा फोकस Jaipur News : जैसलमेर और जयपुर ग्रामीण जिलों में प्राइवेट स्लीपर बसों में आग लगने की घटनाओं के बाद राजस्थान में परिवहन विभाग अलर्ट मोड में आ गया है. राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों में विभाग की टीमें प्राइवेट बसों की सघन जांच कर रही हैं. नियमों का पालन न करने वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कई बसों को सीज भी किया गया है. चार बिंदुओं पर बसों की सख्त चेकिंग चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीमें बसों में चार मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दे रही हैं. बस के पीछे आपातकालीन निकास ( एग्जिट गेट) की उपलब्धता, स्लीपर केबिनों में हैमर यानी (हथौड़ा) की व्यवस्था, आग बुझाने के उपकरण की मौजूदगी, और छत पर यात्रियों के सामान न रखा जाना. जिन बसों में ये सुरक्षा मानक पूरे नहीं मिले या छत पर सामान पाया गया, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनका चालान काटा जा रहा है बसों को सीज किया जा रहा है. बस ऑपरेट...

दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को दी राहत, त्योहारों के बाद सुबह जल्दी चलेगी पहली मेट्रो, बढ़ेंगे फेरे

फटाफट पढ़ें त्योहारों बाद यात्रियों को राहत 3 नवंबर तक बदला टाइम टेबल पहली मेट्रो अब सुबह 5:15 बजे भीड़ संभालने को 40 फेरे बढ़े GRAP लागू तो 60 फेरे होंगे Delhi Metro : दिवाली और छठ पूजा मनाकर दिल्ली लौट रहे यात्रियों के लिए डीएमआरसी ने बड़ी राहत दी है. त्योहारों के बाद घर वापसी करने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया है. यह बदलाव अगले पांच दिनों, यानी 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लागू रहेगा. डीएमआरसी के अनुसार, भीड़ नियंत्रण और यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए सुबह के समय अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. इस दैरान नई दिल्ली (येलो लाइन) और आनंद विहार ISBT ब्लू और पिंक लाइन से पहली मेट्रो ट्रेन सामान्य समय से पहले, सुबह 5:15 पर चलेगी. GRAP लागू हुआ तो बढ़ेंगे फेरे डीएमआरसी के इस ऐलान से विशेष रूप से बाहर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आने वाले उन यात्रियों को फायदा होगा, जो लंबी दूरी की ट्रेनों से दिल्ली पहुंच रहे हैं. इन यात्रियों को सुबह जल्दी मेट्रो मिल जाने से उन्हें...

प्रदूषण से बेहाल दिल्ली, कई इलाकों में AQI 380 के पार, हो सकती है हल्की बारिश

फटाफट पढ़ें दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड और कोहरा प्रदूषण स्तर 300 के पार पहुंचा ज्यादातर इलाकों में हवा ‘बेहद खराब’ कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार धीमी हवाओं से नहीं मिलेगी राहत Weather Update : दिल्ली-NCR में ठंड बढ़ने के साथ मौसम का मिजाज और खराब हो गया है. 30 अक्टूबर की सुबह राजधानी के कई इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि धुंध और बादलों ने सड़को पर लोगों की परेशानी बढ़ा दीं. नई दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 300 के पार बना हुआ है. धीमी हवाओं के कारण हवा में जहरीले कण घुल गए हैं. 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा प्रदूषण कम करने में नाकाम साबित हो रही है, जिससे लोगों को दिन रात दोनों समय सांस लेने में दिक्कत हो रही है. दिल्ली में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘Very Poor’ कैटेगरी में पहुंच गया है. सबसे खराब स्थिति वजीरपुर (389), रोहिणी (381), अशोक विहार (376), सिरिफोर्ट (369), और सोनीया विहार (365) में देखी गई है. जबकि मांडिर मार्ग (336), पंजाबी बाग (359) और आरके पुरम (361) जैसे इलाकों में भी हवा बेहद खरा...

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर और मोहिंदर भगत ने एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को यादगारी समारोहों में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया

Punjab : नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर देशभर के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित करने की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की पहल के तहत  पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर तथा स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा सेवाएं कल्याण एवं बागवानी मंत्री मोहिंदर भगत ने आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें अगले महीने श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित होने वाले मुख्य समारोहों में शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। कैबिनेट मंत्रियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की धर्म, सत्य और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए दी गई अद्वितीय शहादत की स्मृति में राज्यभर में आयोजित किए जा रहे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य आयोजन 23 से 25 नवंबर तक श्री आनंदपुर साहिब में होंगे। पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि गुरु साहिब का शांति, भाईचारा और सार्वभौमिक एकता का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए सदैव प्रेरणा ...

सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की अंग्रेजी दक्षता में सुधार लाने के लिए पंजाब सरकार ने “द इंग्लिश एज” कार्यक्रम शुरू किया

Punjab : राज्य के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर “द इंग्लिश एज – लर्न स्मार्ट, स्पीक शार्प” कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय अंग्रेज़ी संचार कौशल से लैस किया जाएगा। हरजोत सिंह बैंस ने गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभिनव कार्यक्रम वर्तमान में पंजाब के 500 सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 3 लाख विद्यार्थियों के लिए शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ अंग्रेज़ी में बोलने, पढ़ने और सोचने की क्षमता विकसित करना है, जिससे उनकी रोजगार योग्यता और वैश्विक स्तर पर पहुँच को बढ़ावा मिल सके। पंजाब की शिक्षा प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ को एक मील का पत्थर बताते हुए स हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह कार्यक्रम स्कूलों में डिजिटल रीडिंग को घर पर बोलने के अभ्यास से जोड़ता है। गाइड...

नए बिल्डिंग बाइलॉज कैबिनेट द्वारा मंजूर, नक्शे पास करवाने में अब नहीं होगा भ्रष्टाचार : सीएम भगवंत मान

Punjab : शहरी विकास और औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए जनहित में बड़ा फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में पंजाब मंत्रिमंडल ने “पंजाब एकसमान भवन नियम–2025” (पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग रूल्स , 2025) को मंजूरी दे दी है। इस बाबत निर्णय आज सुबह यहां मुख्यमंत्री निवास पर मुख्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया।इस निर्णय की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस अधिनियम का उद्देश्य पूरे पंजाब में निर्माण और विकास गतिविधियों के लिए एक समान, पारदर्शी और व्यापक नियामक ढांचा स्थापित करना है। यह नियम आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग तथा स्थानीय सरकार विभाग दोनों पर समान रूप से लागू होंगे, जिससे अनुमोदन और कार्यान्वयन में एकरूपता आएगी और अनावश्यक जटिलताएं दूर होंगी। इस क्षेत्र में किए मुख्य सुधारों में व्यवसाय को आसान बनाना, भूमि के कुशल उपयोग को प्रोत्साहन देना और ऊर्ध्वाधर (वर्टिकल) शहरी विकास को बढ़ावा देना शामिल है। नए नियमों के तहत निम्न-ऊँचाई वाली इमारतों की अनुमेय ऊँचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर कर दी गई है। साथ ही, तीसरे प...

Delhi acid Attack: पिता निकला एसिड अटैक का मास्टरमाइंड, पुलिस जांच का एंगल चेंज

New Delhi : हाल ही में हुए दिल्ली में एसिड अटैक की घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है, लेकिन पुलिस की जांच पड़ताल में मिली जानकारी ने इस घटना को और भी ज्यादा चर्चित बना दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस घटना का मुख्य आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता के पिता ही है। पिता ने रचा साजिश पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे घटना के पीछे पीड़िता के पिता का ही हाथ है। आरोपी ने यह स्वीकार भी किया है कि उसने पुराने विवादों के चलते कुछ लोगों को फंसाने के लिए झूठे एसिड अटैक का षणयंत्र रचा। इतना ही नहीं उसने इस अपराधिक कृत्य में अपनी बेटी (जो एसिड पीड़िता है) को भी शामिल किया। बेटी को भी किया प्लान में शामिल आरोपी पिता ने बेटी को यह कहकर अपने अपराधिक प्लान में शामिल किया कि “हमें बदनाम किया जा रहा है, अब सबक सिखाना जरूरी है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि उसकी बेटी घर से टॉयलेट क्लीनर लेकर गई थी और प्लान के अनुसार खुद ही अपने हाथों पर टॉयलेट क्लीनर डाला, ताकि झूठा एसिड अटैक दिखाया जा सके। रविवार को हुई थी घटना वहीं आरोपी पिता के कबूलनामे के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया...

डोप टेस्ट सर्टिफिकेट के लिए 15,000 रुपए रिश्वत लेते सुरक्षा गार्ड को विजिलेंस ब्यूरो ने किया गिरफ्तार

Punjab : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब, जिला अमृतसर में तैनात एक सुरक्षा गार्ड जतिंदर सिंह को 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आज यहां इस बात का खुलासा करते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को रेशम सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त आरोपी ने हथियार लाइसेंस के लिए नेगेटिव डोप टेस्ट सर्टिफिकेट जारी करवाने के बदले 15,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7(ए) के तहत मोहाली स्थित विजिलेंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वाड थाने में मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ के दौरान सामने आए त...

बिहार चुनाव से पहले जेडीयू की सख्ती, दो दिन में 16 बागी नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

फटाफट पढ़ें बिहार चुनाव से पहले जेडीयू सख्त हुई पांच बागी नेताओं को पार्टी से निकाला दो दिन में 16 नेताओं पर कार्रवाई हुई बागियों पर विरोधी गतिविधि का आरोप चुनाव नतीजे 14 नवंबर को आएंगे Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय बचा है, लेकिन जेडीयू लगातार बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. रविवार को जेडीयू ने एक बार फिर बागी नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला है और दूसरी सूची जारी की है. इससे पहले शनिवार को भी जेडीयू ने 11 नेताओं को निष्कासित किया था. बता दें कि जेडीयू ने रविवार को विधायक गोपाल मंडल, पूर्व विधायक महेश्वर यादव, पूर्व MLC संजीव श्याम सिंह समेत पांच नेताओं को पार्टी से निकाला है. इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियां करने का आरोप है. जेडीयू ने दो दिन में 16 नेताओं को निकाला शनिवार को जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में 11 नेताओं को निष्कासित किया था, जिनमें चार विधायक भी शामिल थे. इसके साथ ही दो दिनों में जेडीयू कुल 16 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है जिन नेताओं को निष्कासित किया गया, उनमें पूर्व मंत्री शैलेश कु...

मुरादाबाद : रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक महिला की मौत, कई घायल

फटाफट पढ़ें मुरादाबाद रेस्टोरेंट में आग लगी चार गैस सिलेंडर फटने से आग फैली 16 लोग और एक कुत्ता बचाए गए हादसे में एक महिला की मौत हुई प्रशासन ने जांच और मदद शुरू की UP News : उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई. चार सिलेंडर फटने के बाद आग अन्य मंजिलों तक फैल गई. मुरादाबाद के सीएफओ राजीव कुमार पांडे ने बताया कि उन्हें रविवार रात आग लगने की सूचना मिली थी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. दमकल ने लोगों और कुत्ते को बचाया राजीव कुमार पांडे ने बताया कि बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग में लगभग चार गैस सिलेंडर फट गए, जिससे आग भयावह हो गई. कुछ लोग ऊपर फंसे हुए थे. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग ने लगभग 16 लोगों को बचाया, जिनमें चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल थे. इसके अलावा एक कुत्ते को भी सुरक्षित निकाला गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. हादसे में एक महिला की मौत मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि यह रेस्टोरेंट कटघर थाना क्षेत्र में स्थित है. आग लगने के समय वहां लगभग 15-16 लोग मौजूद थे. ए...

गाजीपुर में छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह और आस्था का माहौल

फटाफट पढ़ें छठ पर्व की तैयारियां अंतिम चरण में गाजीपुर 34 और सैदपुर 8 घाट तैयार हर घाट पर रोशनी और निगरानी नावें, नाविक और गोताखोर तैनात श्रद्धालुओं में उत्साह, वेदिका निर्माण जारी Chhath Puja 2025 : महापर्व छठ को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. नगर पालिका और नगर पंचायत की टीमें गंगा घाटों की सफाई और सुंदरीकरण में जुटी हुई हैं. शहर के कुल 34 घाटों पर श्रद्धालु छठ पूजा करेंगे. हर घाट पर प्रकाश की भरपूर व्यवस्था रहेगी. सुरक्षा के लिए छठ पूजा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से की जाएगी. हर घाट पर नावें, नाविक और गोताखोर मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर गहरे पानी में बेरिकेडिंग की जाएगी. महापर्व छठ को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का माहौल है. श्रद्धालु छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं और गंगा घाटों पर वेदिका बनाने का कार्य जोरों पर है. छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में आस्था और उत्साह का माहौल है. घाटों पर वेदिका बनाने में जुटे श्रद्धालु महापर्व छठ को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं. नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत सैदपुर गंगा घाटों की स...

खेसारी लाल यादव ने छपरा में रवि किशन पर किया पलटवार, कहा- ‘नचनिया लेने की शुरुआत पहले उन्होंने की’

फटाफट पढ़ें खेसारी ने छपरा में केंद्र सरकार पर हमला किया बिहार के विकास और पलायन पर सवाल उठाए •‘नचनिया’ तंज पर भाई का सम्मान जताया कलाकार बन जनता की आवाज उठाने का वादा मकसद राजनीति नहीं, बल्कि बिहार में रोजगार है Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भोजपुरी अभिनेता और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने छपरा में चुनावी सभा में बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास की बात करने वाले लोग यह बताएं कि आखिर केंद्र सरकार ने अब तक बिहार को क्या दिया है. जनसभा में भीड़ के बीच खेसारी लाल यादव ने कहा कि मोदी जी से पूछना चाहिए कि गुजरात के विकास के लिए पैसा है, लेकिन बिहार के लिए क्यों नहीं? क्या हम बिहार के लोग कोई फैक्ट्री के लायक नहीं हैं. क्या हम सिर्फ मजदूरी के लिए ही पैदा हुए हैं? उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार नहीं, बल्कि पलायन की मजबूरी दी गई है. सम्राट भैया मेरे लिए पूजनीय अपने ऊपर लगे ‘नचनिया’ वाले तंज का जवाब देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि राजद ने नचनिया को टिकट दे दिया. उ...

“न मजहब मानता है, न मदरसा”: नाबालिग से ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने पर भड़के सपा सांसद बर्क

फटाफट पढ़ें मुरादाबाद मदरसे पर वर्जिनिटी आरोप परिवार ने 500 रुपये वसूली की शिकायत सांसद ने इसे गैर-इस्लामी बताया मदरसे ने आरोप खारिज, जांच जारी मुस्लिम जमात ने शिक्षा बचाने की अपील UP News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पाकबड़ा स्थित एक मदरसे पर 13 साल की नाबालिग लड़की के दाखिले के लिए ‘वर्जिनिटी सर्टिफिकेट’ मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया है. इस खबर के बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. पाकबड़ा इलाके में स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा पर एक परिवार ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. परिवार के अनुसार, उन्होंने अपनी 13 वर्षीय बच्ची का दाखिला कराने के लिए मदरसे का रूख किया था, लेकिन दाखिले की प्रक्रिया के दौरान मदरसे ने बच्ची से ‘वर्जिनिटी टेस्ट’ या मेडिकल सर्टिफिकेट की मांग की. मदरसे पर 500 रुपये वसूली का आरोप परिवार ने मदरसे पर सिर्फ यही आरोप नहीं लगाया है. उनका यह भी दावा है कि मदरसे ने उनसे 500 रुपये की ‘वसूली’ की और साथ ही उनकी बच्ची को ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC)...

350वें शहीदी दिवस के कीर्तन दरबार में शामिल हुए केजरीवाल, बोले- गुरु तेग बहादुर जी का बलिदान सदियों तक धर्म और मानवता की रक्षा की प्रेरणा देगा

फटाफट पढ़ें 50वें शहीदी दिवस पर दिल्ली-पंजाब केजरीवाल व मान ने गुरु को नमन किया पूरे महीने श्रद्धांजलि व कीर्तन होंगे आनंदपुर साहिब में भव्य समागम होगा गुरु साहिब का बलिदान हम सबके लिए प्रेरक Punjab News : पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर दिल्ली से गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में भव्य कीर्तन दरबार का आयोजन किया. इस पावन कीर्तन दरबार में “आप” के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पंजाब सरकार के मंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. अरविंद केजरीवाल ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूरा कीर्तन सुना, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में आयोजित पावन कीर्तन दरबार में सम्मिलित होकर गुरु साहिब जी के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया. उनका बलिदान सदियों तक हमें सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए प्रेरित करता रहेगा. मानवता के लिए अद्वितीय शहादत इस पावन अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा क...

दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर, AQI 412; एंटी-स्मॉग गन तैनात, एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री बढ़ी

फटाफट पढ़ें दिल्ली में AQI 412, गंभीर स्तर आनंद विहार में प्रदूषण सबसे अधिक एंटी-स्मॉग गन कई जगह सक्रिय सर्दियों में वायु गुणवत्ता बिगड़ी एयर प्यूरीफायर, मास्क बिक्री बढ़ी Air Pollution : दिल्ली में वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट आई है और AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है. आज सुबह आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 412 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक माना जाता है और पहले से बीमार लोगों पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है. प्रदूषण के बढ़ती समस्या के चलते संबंधित एजेंसियों ने इंडिया गेट समेत कई जगहों पर एंटी-स्मॉग गन को तैनात कर दिया है. वहीं, बढ़ते प्रदूषण के कारण एयर प्यूरीफायर और मास्क की बिक्री में 60-70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. दिल्ली में AQI 412, एंटी-स्मॉग गन सक्रिय केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 तक पहुंच गया है. बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार और संबंधित एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं और शहर के विभिन्न हिस्सों में एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ये विशेष मशीनें...

यूपी में बदल रहा है मौसम, सुबह-शाम छाया कोहरा, 29-30 अक्टूबर से बारिश के साथ बढ़ेगी सर्दी

फटाफट पढ़ें दिन शुष्क, धूप खिलने की संभावना सुबह-शाम हल्का कोहरा रहेगा सभी जिले ग्रीन जोन में शामिल 29-30 अक्टूबर को हल्की बारिश रात में सर्दी, तापमान गिरावट UP weather : उत्तर प्रदेश में मौसम धीरे-धीरे बदल रहा है. दिन के समय मौसम शुष्क रहने के कारण धूप खिल रही है, जबकि सुबह और शाम के समय में हल्की सर्दी और कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने 25 अक्टूबर को सुबह और देर रात में प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में कोहरा छाने का अनुमान जताया है. जल्द ही सर्दी अपने पूरे असर के साथ प्रदेश में प्रवेश करने वाली है. सुबह-शाम कोहरा और धुंध की संभावना मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना हैं ऐसे में दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलने की संभावना है, जबकि सुबह और देर रात में कहीं-कहीं धुंध और हल्का कोहरा रह सकता है. प्रदेश के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं और कहीं कोई चेतावनी जारी नहीं दी गई हैं. पूर्वांचल में बारिश और बढ़ती सर्दी आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह रहने का अनुमान हैं. 27 सितंबर तक प...

बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा एक्शन, मंडियों के अधिकारी सस्पेंड

फटाफट पढ़ें कनीना और कोसली के अधिकारी निलंबित। ई-खरीद पोर्टल में गड़बड़ी सामने आई करनाल में फर्जी गेट पास मामला तीन अधिकारियों को तुरंत निलंबित किया सीएम ने पारदर्शी खरीद की चेतावनी दी Haryana News: बाजरा खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त कार्रवाई की है. कनीना और कोसली मंडियों के अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वहीं, करनाल में फर्जी गेट पास जारी करने के मामले में तीन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. नई अनाज मंडी, कनीना और अनाज मंडी, कोसली में ई-खरीद पोर्टल और मार्केट कमेटी के एच-रजिस्टर की ऑक्शन में अंतर की शिकायत मिली थी. दोनों मंडियों में गेट पास जारी करने की प्रक्रिया में भी अनियमितताएं पाई गईं. फर्जी गेट पास पर कार्रवाई नई अनाज मंडी, कनीना और सचिव-सह-ईओ मनोज पराशर और अनाज मंडी कोसली के सचिव-सह-ईओ नरेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. करनाल में अलग-अलग आईपी का इस्तेमाल करके फर्जी गेट पास जारी करने की शिकायतें मिली थीं. मार्केट कमेटी, करनाल के मंडी सुपरवाइजर हरदीप और अश्वनी, तथा ऑक्शन रिकॉर्डर सतबीर को भी तत्काल ...

बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर भीषण बस हादसा : बाइक से टकराने के बाद आग, 12 लोगों की मौत

फटाफट पढ़ें हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस हादसा कर्नूल में बस में भीषण आग लगी हादसे में 12 लोगों की मौत हुई 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया नायडू और राष्ट्रपति ने दुख व्यक्त किया Bus Accident Andhra Pradesh : हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर शुक्रवार (24 अक्टूबर) को भयंकर हादसा हुआ. कर्नूल जिले के कल्लूर मंडल के चिन्णाटेकपुर इलाके में एक बस में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना तेज था कि बस कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जल गई. हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है. पुलिस के मुताबिक और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बस में भीषण आग 15 अस्पताल में शुरुआती जानकारी के अनुसार, कालेश्वरम ट्रेवल्स की बस बेंगलुरु-हैदराबाद हाईवे पर एक बाइक से टकरा गई. जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई. पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय बस में ड्राइवर और असिस्टेंट सहित कुल 42 लोग सवार थे. अभी तक 15 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. अहम बात यह भी है कि इससे पहले भी कई बस हादसे हो चुके हैं. इस बस हादसे में 10 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. एसप...

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर : AQI 400 पार, क्लाउड सीडिंग से नियंत्रण की तैयारी

फटाफट पढ़ें दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा कई इलाकों में AQI 300 पार हुआ अक्षरधाम में हवा की स्थिति गंभीर बहादुरगढ़ सबसे अधिक प्रदूषित रहा सरकार ने क्लाउड सीडिंग की तैयारी Delhi AQI News : देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. दिवाली के बाद से हवा जहरीली हो गई और 24 अक्टूबर की सुबह भी घना धुंध छाया रहा. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 300 के पार पहुंच गया है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है. इसी बीच दिल्ली सरकार ने पहली बार क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश की तैयारी कर ली है ताकि प्रदूषण पर काबू पाया जा सके. जहांगीरपुरी 350 और रोहिणी 319 राजधानी के कई इलाकों में हवा की क्वालिटी खतरनाक स्तर पर बनी हुई है. 24 अक्टूबर की सुबह, सीपीसीबी के अनुसार अक्षरधाम और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. शादीपुर में AQI 306, पंजाबी बाग में 313, वजीरपुर में 337, जहांगीरपुरी में 350 और रोहिणी में 319 दर्ज किया गया है. #WATCH | Delhi | The AQI at the Akshardham ...

अंबेडकर पर बयान को लेकर आप नेता अनुराग ढांडा ने साधा केंद्रीय मंत्री खट्टर पर निशाना, कहा- माफी मांगे बीजेपी

फटाफट पढ़ें ढांडा बोले, खट्टर ने अंबेडकर का अपमान किया बीजेपी की दलित विरोधी सोच उजागर हुई संविधान निर्माता को छोटा दिखाने की कोशिश खट्टर ने दलितों के अधिकार छीने: ढांडा AAP ने मांगी माफी, बीजेपी की सोच पर सवाल Anurag Dhanda : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर जो बातें कहीं हैं, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने योग्य नहीं हैं. खट्टर का बयान सिर्फ एक नेता का बयान नहीं, बल्कि बीजेपी की दलित विरोधी सोच और नफरत की जड़ को उजागर करता है. बाबा साहब को संविधान निर्माता के रूप में छोटा दिखाने की कोशिश सीधा-सीधा दलित समाज का अपमान है. बीजेपी का इतिहास दलित अपमान से भरा उन्होंने कहा कि बीजेपी का इतिहास बाबा साहब और दलित समाज के अपमान से भरा पड़ा है. संसद में अंबेडकर को ट्रेंड बताकर उनका मजाक उड़ाया गया. संविधान बदलने की बात कर उनके बनाए संविधान को ठुकराने की कोशिश की गई. दलित समाज से आने वाले जज पर हमला कर उन्हें बदनाम करने की मुहिम चलाई गई. अब खट्टर ने बा...

दिल्ली के रोहिणी में बिहार के सिग्मा गैंग का खात्मा, एनकाउंटर में 4 गैंगस्टर ढेर

फटाफट पढ़ें दिल्ली रोहिणी में चार मोस्ट वांटेड मारे गए गैंग का सरगना रंजन पाठक भी मारा गया दिल्ली और बिहार पुलिस ने ऑपरेशन किया चारों को अस्पताल ले जाकर मृत घोषित किया गया तीन बिहार के और एक दिल्ली का, साजिश रोकी गई Crime News : दिल्ली के रोहिणी इलाके में बुधवार-गुरुवार की रात हुए एनकाउंटर में बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए. एनकाउंटर में गैंग का सरगना रंजन पाठक भी शामिल था. यह ऑपरेशन दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की ज्वाइंट टीम ने मिलकर किया. एनकाउंटर 22-23 अक्टूबर की रात करीब 2:20 बजे हुआ, जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त गोलीबारी हुई जिसमें चारों बदमाशों को गोलियां लगीं. सभी चारों बदमाशों को इलाज के लिए रोहिणी स्थित डॉ. बीएसए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने चारों गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया. बिहार के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मारे गए ये चारों आरोपी बिहार में कई गंभीर वारदातों में वांटेड थे. यह गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से कुख्यात था और इसका सरगना रंजन पाठक था. सभी आरोपी बिहार में दर्ज कई गंभीर मुकदमों में फरार चल रहे थे. 22 और 23 अक्ट...

छठ पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी, दिल्ली से 28 स्पेशल ट्रेनें संचालित

फटाफट पढ़ें दिल्ली में छठ पर यात्रियों की भीड़, रेलवे अलर्ट दिल्ली मंडल में आज 28 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं कई स्टेशनों से अतिरिक्त रेल सेवाएँ शुरू हुईं मांग पर अनारक्षित कोच व ट्रेनें बढ़ाई गईं देशभर में 1500 स्पेशल ट्रेन संचालन जारी 28 Special Trains : छठ पर्व को लेकर राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ तेजी से बढ़ रही है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बुधवार को दिल्ली मंडल की ओर से कुल 28 विशेष ट्रेनें संचालित की गईं. इन विशेष ट्रेनों में नई दिल्ली से 9, आनंद विहार टर्मिनल से 6, शकूरबस्ती से 5 और दिल्ली जंक्शन से 4 रेलगाड़ियां शामिल हैं. साथ ही मांग के अनुसार अनारक्षित गाड़ियां भी संचालित की गईं. उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को 26 विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई थीं, जबकि गुरुवार को 17 और गाड़ियां चलाने की योजना है. इनमें कई ट्रेनों में आधे कोच अनारक्षित यात्रियों के लिए रखे गए हैं. दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ पर लगातार नजर रखी जा रही है. बुधवार दोपहर मांग को देखते हुए नई दिल्ली से दरभंगा...

Amritsar terrorist attack averted : अमृतसर में दो व्यक्ति RPG और लॉन्चर सहित गिरफ्तार

चंडीगढ़/अमृतसर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को सुरक्षित और शांतिपूर्ण राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई एक खुफिया-आधारित कार्रवाई में, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय करते हुए एक आतंकी मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके कब्जे से एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) तथा एक लॉन्चर बरामद किया है. इस बात की जानकारी मंगलवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी. आरोपियों की हुई पहचान गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महकदीप सिंह उर्फ महक, निवासी वडाली, अमृतसर और आदित्य उर्फ अधी, निवासी गांव भागा छीना, अमृतसर के रूप में हुई है. पुलिस टीमों ने उनके पास से RPG और लॉन्चर के अलावा वह मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिस पर वे सवार थे. ISI के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे आरोपी डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एक ऑपरेटिव के संपर्क में थे, जिसने यह खेप ड्रोन के माध्यम से भारत में भेजी थी. वे हरप्रीत सिंह उर्फ विक्की के भ...

CM भगवंत मान ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को किया सस्पेंड, भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति दोहराई

फटाफट पढ़ें भगवंत मान ने आईपीएस भुल्लर को निलंबित किया भ्रष्टाचार-मुक्त शासन सरकार की मुख्य प्राथमिकता दोषियों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति जारी रही कार्रवाई से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ती है किसी भी पद वाले को भ्रष्टाचार में नहीं बख्शा जाएगा Punjab News : भ्रष्टाचार के प्रति अपनी सरकार की जीरो-टॉलरेंस नीति को दोहराते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया है, जिन्हें हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था. एक बयान में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार-मुक्त शासन राज्य सरकार के नैतिक मूल्यों का आधार है, जो पिछले चार वर्षों में सरकार की कार्रवाइयों से स्पष्ट रूप से झलकता है, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शे बिना जीरो-टॉलरेंस नीति को बरकरार रखा है. भगवंत सिंह मान ने बताया कि इसी नीति के तहत हाल ही में एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए आईपीएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. पारदर्शिता सरकार की प्राथमिकता मुख्यमंत्री ...

दिल्ली की हवा खराब : दिवाली पर AQI 345, 34 स्टेशन रेड जोन में

Delhi News : दिवाली के दिन सोमवार को दिल्ली की हवा और ज्यादा प्रदूषित हो गई. राजधानी के 38 निगरानी केंद्रों में से 34 पर वायु गुणवत्ता ‘रेड जोन’ में दर्ज की गई, जो ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी को दर्शाता है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 345 था जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि रविवार को यह 326 दर्ज किया गया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, चार के चार निगरानी स्टेशन ने पहले से ही वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में बताया, जिसमें एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर था. इसमें द्वारका में एक्यूआई 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 दर्ज किया गया. दिल्ली की हवा हुई जहरीली दिल्ली के लगभग 30 निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई, जहां एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर रहा. आंकड़ों के अनुसार, दोपहर में 38 निगरानी स्टेशन में से 31 पर वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि तीन स्टेशन में यह ‘गंभीर’ श्रेणी में थी. दिल्ली में मंगलव...

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब में धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू और निर्बाध बनाने के दिए निर्देश

फटाफट पढ़ें मुख्यमंत्री ने धान खरीद पर दिए निर्देश पंजाब ने 175 लाख टन धान दिया योगदान कुल 1,822 नियमित खरीद केंद्र अधिसूचित मंडियों में 38.65 लाख टन धान पहुंचा किसानों को 7,472 करोड़ रुपये का भुगतान Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज विभिन्न विभागों के वरिष्ठ आई.ए.एस. अधिकारियों और प्रशासनिक सचिवों को आगामी त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में चल रही धान खरीद प्रक्रिया को सुचारू और निर्बाध ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. आज यहां अपने निवास पर आई.ए.एस. अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आई बाढ़ से भारी तबाही के बावजूद पंजाब अब भी राष्ट्रीय अनाज भंडार में 175 लाख मीट्रिक टन धान का योगदान देने की स्थिति में है. निर्बाध और कुशल खरीद प्रबंधों की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पंजाब के किसानों की मेहनत और लगन से उपजा एक-एक दाना खरीदा जाए. भगवंत सिंह मान ने बताया कि पंजाब सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2025-26 के दौरान धान की खरीद के लिए 1,822 नियमित खरीद केंद्र अधिसूचित किए हैं. ये ...