Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

पंजाब निवेश का नया हब: CM भगवंत मान ने मोहाली को बनाया उद्योगपतिों के लिए स्वर्ग

Punjab Investment 2026 : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनने का आमंत्रण दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब अपनी उद्योग-हितैषी नीतियों और अनुकूल व्यापारिक माहौल के कारण अब दुनिया भर में सबसे पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभरा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगपति अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं क्योंकि वे लाखों परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराते हैं. उन्होंने बताया कि कई प्रमुख उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश और अपने व्यवसाय का विस्तार किया है क्योंकि यहां अपार संभावनाएं मौजूद हैं. पंजाब भारत की कुल भूमि का केवल 1.5 प्रतिशत होने के बावजूद देश की जीडीपी में 3 प्रतिशत योगदान देता है. पंजाब की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक ताकत भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब महान गुरुओं, संतों और पैगंबरों की भूमि है. यहां की उपजाऊ धरती पर कुछ भी उग सकता है. कठिन समय के बावजूद पंजाब के उद्योगों ने फिर से मजबूती हासिल की है और निरंतर प्रगति कर रहे हैं. फिल्म और मनोरंजन उद्योग में अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब वीडियो और फिल्मों की शूटिंग के लिए ...

दिल्ली रोड शो से गूंजा पंजाब: CM भगवंत मान ने दिखाया निवेश का दम, मोहाली बना ‘अगला गुरुग्राम’

Punjab Investment Road Show : कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार ने इन्वेस्ट पंजाब पहल के तहत अपनी पहुँच गतिविधियों को जारी रखते हुए 13-15 मार्च तक मोहाली में होने वाले प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026 के 6वें संस्करण की तैयारी के हिस्से के रूप में आज नई दिल्ली में एक समर्पित रोड शो आयोजित किया. सीएम भगवंत मान ने किया वफ़द की अगुवाई इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान ने वफ़द की अगुवाई की. उनके साथ उद्योग एवं वाणिज्य तथा निवेश प्रोत्साहन मंत्री संजीव अरोड़ा, मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा (IAS), प्रशासनिक सचिव निवेश प्रोत्साहन के.के. यादव (IAS), पंजाब विकास आयोग की उप-चेयरपर्सन श्रीमती सीमा बंसल, सीईओ इन्वेस्ट पंजाब अमित ढाका (IAS) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बड़े कॉर्पोरेट घरानों से विचार-विमर्श कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि वफ़द ने CNH इंडस्ट्रियल, TAJ होटल (AIHCL), एक्मे सोलर, एलटी फूड्स, ITC, इंफो एज, हल्दीराम फूड्स, RJ कॉरपोरेशन, फ्रंटलाइन ग्रुप, मेदांता ग्रुप और अन्य प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों के साथ विचार-विमर्श किया. ...

अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद, जानिए तालिबान सरकार ने ऐसा फैसला क्यों लिया?

फटाफट पढ़ें अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद काबुल समेत बड़े शहर पहले प्रभावित हुए मोबाइल नेटवर्क और सैटेलाइट टीवी सेवा भी ठप बिजनेस और पारिवारिक संपर्क बुरी तरह प्रभावित कारण ‘अनैतिक गतिविधियों’ पर रोक का दावा Afghanistan News : अफगानिस्तान में सोमवार, 29 सितंबर से इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं. यह कार्रवाई तालिबान सरकार के आदेश पर की गई है. काबुल, उरुजगान, मजार-ए-शरीफ और हेरात समेत कई बड़े शहरों में फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट सेवा सबसे पहले बंद की गई. हालांकि कुछ समय तक मोबाइल इंटरनेट काम करता रहा, लेकिन सिग्नल टॉवरों के बंद होने के चलते वह भी पूरी तरह ठप हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल के साथ-साथ सैटेलाइट टीवी भी प्रभावित हुए हैं. तालिबान सरकार ने कहा है कि अगले आदेश तक इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद रहेगा. लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई हैं. कुछ फ्लाइट्स को कैंसिल भी किया गया है. अफगानिस्तान में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क बंद इससे पहले कंधार, बल्ख, उरुजगान और निमरोज जैसे ...

तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव को ‘X’ पर अनफॉलो किया, राजनीतिक रिश्तों में आई दरार की चर्चाएं तेज

फटाफट पढ़ें तेजप्रताप ने अखिलेश को अनफॉलो किया फोन न उठाने पर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया तेजप्रताप अब आरजेडी में वापस नहीं जाएंगे इस घटना से गठबंधन पर असर पड़ सकता है दोनों नेताओं के बीच दूरी बढ़ती जा रही है Bihar News : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अनफॉलो कर दिया है. अब तेजप्रताप प्रताप यादव का यह कदम चर्चा का विषय बन गया है, चर्चा इसलिए भी अधिक हो रही है क्योंकि दोनों के बीच बेहतर संबंध रहे हैं. कई मैके पर तेजप्रताप यादव और अखिलेश यादव की एक साथ तस्वीर और वीडियो कॉल पर दोनों नेताओं का बातचीत भी वायरल होते रहा है. अखिलेश यादव का नंबर ब्लॉक कर दिया तेजप्रताप यादव का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह कदम उठाने के पीछे का कारण बताया है, उन्होंने बताया कि जब अखिलेश यादव ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के कार्यक्रम के लिए पटना आए थे, तब उन्होंने खुद से फोन भी नहीं उठाया. तेजप्रताप ने कहा, पटना में जहां अखिलेश यादव ठहरे थे, मैंने अपने किसी प्रतिनिधि को उनसे मिलने के लिए भेजा, ले...

अखिलेश बड़े नेता, हम छोटी गली के खादिम, रामपुर दौरे से पहले आजम का तंज

फटाफट पढ़ें रामपुर दौरे की खबर पर आजम ने अनभिज्ञता जताई अखिलेश के स्वागत में आज़म का तंज इलाज के बाद आज़म यूनिवर्सिटी लौटे सिद्दीकी के आरोपों को बताया गलतफहमी अंसारी की खबर से खान ने बरती सतर्कता UP News : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 8 अक्टूबर को रामपुर पहुंचने की खबर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने अनभिज्ञता जताई है, उन्होंने कहा कि उनको यह जानकारी अखबारों से मिली है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, बड़े लोगों का छोटी सी गली में रहने वाला यह खादिम खैर मकदम करता है. आजम खान दिल्ली से स्वास्थ्य जांच कराकर वापस लौट आए हैं. वह तीन दिन से दिल्ली के अस्पताल में इलाज करा रहे थे. सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद इलाज के लिए वह दिल्ली चले गए थे. वह सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचे. बड़े लोग यहां आएंगे तो अच्छा ही लगेगा एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के रामपुर दौरे के सवाल पर आजम खान ने कहा, हां इस बारे में जानकारी मुझे मीडिया के जरिए ही मिली है. हम तो एक छोटी सी गली में रहते हैं, जहां अक्सर कई फीट तक पानी भर जाता है. बड़े लोग य...

हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव: भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर बने नेता प्रतिपक्ष, राव नरेंद्र सिंह को सौंपी गई प्रदेश अध्यक्ष की कमान

Haryana Congress : हरियाणा की राजनीति में लंबे समय से चर्चा का विषय रहे दो अहम पदों पर कांग्रेस ने आखिरकार फैसला सुनाया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिर से नेता प्रतिपक्ष बनेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके सहयोगी राव नरेंद्र का नाम चुना गया है. यह निर्णय जाट और ओबीसी समुदायों के गठजोड़ को मजबूती देने की दिशा में उठाया गया है, जिसका राजनीतिक हलकों में पहले से ही अनुमान था. अनुभव और OBC समीकरण से संतुलन साधने का प्रयास भूपेंद्र सिंह हुड्डा का राजनीतिक सफर बेहद लंबा और प्रभावशाली रहा है. वे दो बार मुख्यमंत्री रहे हैं, चार बार नेता प्रतिपक्ष, चार बार सांसद और छह बार विधायक भी रह चुके हैं. इसके अलावा वे छह साल तक प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. दूसरी तरफ राव नरेंद्र सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं और हुड्डा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर भी काम किया है. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के पद पर ओबीसी नेता को चुना है जो अहीरवाल क्षेत्र से आते हैं. यह रणनीति इसलिए अपनाई गई है ताकि पार्टी अहीरवाल क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत कर सके. इस क्षेत्र ने पिछले तीन कार्यकालों से भाजपा को हरियाणा में सत्ता...

‘खेल में भी ऑपरेशन सिंदूर’, एशिया कप फाइनल में भारत की जीत पर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी बधाई

फटाफट पढ़ें भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीता CM फडणवीस ने “Operation Sindoor” से बधाई दी तिलक वर्मा और सैमसन की साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई भारत ने पाकिस्तान से ट्रॉफी लेने से इंकार किया यह पहली बार था जब विजेता ने ट्रॉफी नहीं ली CM Devendra Fadnavis : भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड 9वीं बार खिताब अपने नाम किया है. यह रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला गया, और जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया गया. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी सोशल मीडिया पर अलग ही अंदाज में टीम इंडिया को बधाई दी है. OperationSindoor ट्रेंड करने लगा जीत के बाद सोशल मीडिया पर #OperationSindoor ट्रेंड करने लगा. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट किया, ‘Operation Sindoor in sports too, खेलों में भी ऑपरेशन सिंदूर, भारत ने पाकिस्तान को हराया! टीम इंडिया को इस विशाल और ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई! वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर लिखा, ‘Operation Sindoor on the games field. नतीजा वही- भारत जीता! हमारे क्रिकेटरों को बधाई.” इन सं...

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी, अगले पांच दिन मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं

फटाफट पढ़ें यूपी में हल्की बारिश हो रही, शुष्क मौसम भी जारी है अगले पांच दिन में मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं पश्चिमी और पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है दशहरे पर पूर्वी यूपी में बारिश बढ़ सकती है तापमान 35-37 डिग्री तक, गर्मी में राहत नहीं UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में इस समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही हैं. लेकिन, प्रदेश के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ हैं. सुबह से ही आसमान साफ रहता है और धूप निकलने की वजह से उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ी हैं. प्रदेश में आज 29 सितंबर को कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होगी लेकिन, इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है, हालांकि IMD ने किसी भी क्षेत्र के लिए विशेष चेतावनी जारी नहीं की है. प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा और इन क्षेत्रों में धूप के कारण उमस भरी गर्मी रहेगी. अगले पांच दिन मौसम में बदलाव की उम्मीद नहीं प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव की उम...

‘युद्ध नशों विरुद्ध’ का 209वां दिन: पंजाब पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित 66 तस्करों को किया गिरफ्तार

War Against Drugs : राज्य में नशों के पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाए जा रहे “ युद्ध नशों विरुद्ध” के 210वें दिन, पंजाब पुलिस ने आज 332 स्थानों पर छापेमारी की. इसके परिणामस्वरूप राज्यभर में 53 एफ आई आर दर्ज की गईं और 66 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इन 210 दिनों में अब तक कुल 31,145 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इन छापों के दौरान गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 431 ग्राम हेरोइन, 1608 नशीली गोलियाँ/कैप्सूल और 42,250 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई. CM मान के निर्देश के चल रही मुहीम जिक्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एस एस पीज को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं. नशा विरोधी युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है. इस ऑपरेशन के दौरान 66 गज़टेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर के 332 स्थानों पर छापेमारी की. पूरे दिन चलने वाले इस अभियान में पुलि...

रोली अग्रहरि की प्रेरणादायक कहानी : यूपी पुलिस में बनी लाखों युवतियों के लिए प्रेरणा

फटाफट पढ़ें रोली ने पहले ही प्रयास में सफलता पाई सैदपुर में महिला आरक्षी के रूप में तैनात मिशन शक्ति में उन्हें सम्मानित किया गया नौकरी संग परिवार की जिम्मेदारी निभाई मेहनत से युवतियों की प्रेरणा बनीं UP News : उत्तर प्रदेश की महिला आरक्षी रोली अग्रहरि ने अपने बुलंद हौसले और कठिन परिश्रम से यह साबित कर दिया है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं. पुलिस सेवा जैसी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारी को निभाते हुए उन्होंने न केवल अपने परिवार का नाम रोशन किया, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करने की दिशा में मिसाल पेश की है. बता दें कि रोली अग्रहरि, वर्तमान में सैदपुर कोतवाली में महिला आरक्षी के पद पर तैनात हैं, उनकी पोस्टिंग क्रमशः जंगीपुर, सुहवल, और फिर सैदपुर कोतवाली में हुई. मार्च 2025 में मिशन शक्ति के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए वाराणसी मंडल के आईजी मोहित गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. गाजीपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. रोली ने बीए प्रथम वर्ष में रहते हुए ही यूपी पुलिस में चयन की तैयारी शुरू कर दी थी ...

17 छात्राओं के यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को दिल्ली पुलिस ने आगरा से किया गिरफ्तार

फटाफट पढ़ें आगरा से चैतन्यानंद की गिरफ्तारी हुई 17 छात्राओं ने शोषण का आरोप लगाया उस पर फर्जी नंबर प्लेट का केस है हॉस्टल में कैमरे लगाने का आरोप भी पहले भी उस पर आरोप लग चुके हैं Swami Chaitanyanand Arrest : दिल्ली पुलिस ने 17 छात्राओं के साथ यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चैतन्यानंद को आगरा से गिरफ्तार किया है. छात्राओं के आरोप के बाद से ही चैतन्यानंद फरार चल रहा था. चैतन्यानंद पर यौन शोषण के अलावा भी कई गंभीर आरोप लगे हैं. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट में स्वामी चैतन्यानंद पर 17 लड़कियों ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर के बाद से चैतन्यानंद फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि आरोप गंभीर हैं, इसलिए आरोपी से पुलिस का पूछताछ आवश्यक है. फर्जी नंबर प्लेट और धोखाधड़ी का भी केस बीते दिनों श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट...

“करूर में हुई घटना बेहद दुखद”, विजय की रैली में भगदड़ पर PM मोदी और अमित शाह ने जताया शोक

फटाफट पढ़ें करूर रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हुई प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताया अमित शाह ने सहायता का भरोसा दिया पलानीस्वामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया घायलों का इलाज और मदद जारी है Karur Stampede : शनिवार, 27 सितंबर 2025 को तमिलनाडु के करूर जिले में टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय की जनसभा के दौरान अफरा-तफरी मच गई. कार्यक्रम स्थल पर जुटी भारी भीड़ बेकाबू हो गई, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख रैली के दौरान कई लोग अचानक बेहोश होकर गिऱ पड़े, जिन्हें तुरंत आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, भीड़ का अत्यधिक दबाव स्थिति को बिगाड़ने का कारण बना और हालात पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो गया. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया ह...

करूर रैली में भगदड़ : 39 की मौत, CM एम.के स्टालिन ने जांच और चिकित्सा सहायता के दिए आदेश

फटाफट पढ़ें करूर रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत हुई मुख्यमंत्री स्टालिन ने तुरंत जांच के आदेश दिए घायल लोगों को मुफ्त मेडिकल इलाज का निर्देश मिला विजय ने भाषण बीच में रोककर भीड़ को संभाला जांच आयोग गठित कर मृतकों को मुआवजा दिया जाएगा Rally Stampede : तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख और विजय की रैली के दौरान भगदड़ मच गई. अभिनेता से राजनेता बने विजय को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हुई थी. भगदड़ मचने के बाद कई लोग बेहोश हो गए और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. करूर भगदड़ की घटना में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है. मुख्यमंत्री एम.के स्टालिन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में भर्ती सभी लोगों को अच्छी मेडिकल ट्रीटमेंट मिले. दूसरे जिलों से बुलाया गया मेडिकल स्टाफ करूर के डीएमके विधायक सेंथिल बालाजी ने जानकारी दी कि जिले के सभी डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं, और दूसरे जिलों से और मेडिकल स्टाफ को बुलाया गया है. बालाजी ने कहा कि भगदड़ में घायल लोगों को निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है. निजी अस्पतालों को किसी भी मरीज से प...

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, CM हेमंत सोरेन बोले- उम्मीद की किरण को सलाखों के पीछे डालने की साजिश

फटाफट पढ़ें हेमंत सोरेन ने NSA गिरफ्तारी पर सवाल उठाए सोनम वांगचुक को NSA के तहत गिरफ्तार किया गया उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया है इस समय सुरक्षा कड़ी की गई, इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई केंद्र ने उनके भाषण को हिंसा बढ़ाने वाला बताया Hemant Soren : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लद्दाख में सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि मजबूत आवाज को दबाने के लिए षड्यंत्र हो रहे हैं. प्रसिद्ध पर्यावरण कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक को लद्दाख पुलिस ने शुक्रवार (26 सितंबर) को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें जोधपुर जेल भेज दिया गया है. इस कार्रवाई को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. हेमंत सोरेन ने उठाए केंद्र की मंशा पर सवाल सीएम हेमंत सोरेन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “उम्मीद की एक और किरण सलाखों के पीछे… जल-जंगल-जमीन, भाषा-संस्कृति-अधिकार की रक्षा एवं देश के लिए समर्पित एक और मजबूत आवाज को गुमनाम बनाने के लिए किए जा रहे षड्यंत्रों पर पूरे देश की नजर है...

गोरखपुर छात्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबैर रामपुर में एनकाउंटर में ढेर

फटाफट पढ़ें गोरखपुर हत्याकांड का आरोपी जुबैर मारा गया जुबैर पर एक लाख रुपये का इनाम था पुलिस-एसटीएफ ने रामपुर में मुठभेड़ की जुबैर को गोली लगी, अस्पताल में मौत हुई मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए UP News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चर्चित छात्र दीपक गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी और कुख्यात गो-तस्कर जुबैर को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार देर रात रामपुर में मुठभेड़ में ढेर कर दिया. जुबैर पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित था और उसकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ कई दिनों से सक्रिय थी. मुठभेड़ के दौरान जुबैर को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई. मौके से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, गंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार चल रहा जुबैर इलाके में छिपा है. टीम ने देर रात घेराबंदी की तो खुद को घिरा देखकर जुबैर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें जुबैर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मुख्य आरोपी जुबैर एनकाउंटर में ढेर बता दें कि जुबैर गोरखपुर के पिप...

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार केस में डिप्टी डायरेक्टर सिंगला और परिवार की अवैध संपत्तियां जब्त कीं

Punjab News : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार सिंगला, उसकी पत्नी रचना सिंगला और उसके पुत्र स्वराज सिंगला एवं सिद्धार्थ सिंगला की 8 संपत्तियां और तीन बैंक खाते जब्त किए हैं. यह कार्रवाई उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध चल रहे आपराधिक मामलों में अदालत द्वारा जारी आदेशों के बाद की गई है. लुधियाना की अदालत ने जारी किया जब्ती का आदेश इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ‘राज्य बनाम राकेश कुमार सिंगला एवं अन्य’ शीर्षक के तहत 19 अप्रैल, 2023 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(बी) और 13(2) तथा आईपीसी की धारा 120-बी के अंतर्गत दर्ज एफ.आई.आर. संख्या 8 से संबंधित चल रहे मुकदमे के दौरान लुधियाना की अदालत द्वारा जब्ती का आदेश जारी किया गया. जब्त की गई संपत्ति जब्त की गई संपत्तियों में खन्ना स्थित जी.टी. रोड पर पटवारखाना के नज़दीक ‘द सेलिब्रेशन बाज़ार’ में पांच वाणिज्यिक दुकानें, विशेषतः दुकान संख्या यू.जी.एफ.-30, यू.जी.एफ.-29, यू.जी....

खाद्य विभाग ने बाढ़ प्रभावितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 41 लाख रुपये का योगदान दिया

फटाफट पढ़ें खाद्य विभाग ने बाढ़ राहत के लिए तनख्वाह दी 41 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होंगे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं मंत्री ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा बाढ़ पीड़ितों के लिए मानवता का प्रयास Punjab News : इस कठिन समय में पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए, खाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले विभाग ने मानवीय कर्तव्य के तहत मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन की तनख्वाह, जो कुल 41 लाख रुपये होती है, का योगदान देने का फैसला किया है. इस फंड में विभाग के अधिकारीयों, जिनमें डायरेक्टर, कंट्रोलर वित्त और लेखा, अतिरिक्त डायरेक्टर, संयुक्त डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, सहायक डायरेक्टर/जिला कंट्रोलर, सहायक कंट्रोलर/लेखा अधिकारी, खाद्य और सिविल सप्लाई अधिकारी, सहायक खाद्य और सिविल सप्लाई अधिकारी और इंस्पेक्टर शामिल हैं, ने योगदान देने का निर्णय लिया. इस संबंध में विभागीय कर्मचारियों की सहमति वाले निदेशक (खजाना) को लिखे गये पत्र की कॉपी आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को विभाग के मंत्री लाल चंद कटारूचक्क द्वारा सौंपी गयी. यह भी पढ़ें :  आजम...

सरकार ने सोनम वांगचुक की NGO का FCRA रजिस्ट्रेशन किया रद्द, CBI ने शुरू की विदेशी फंडिंग जांच

फटाफट पढ़ें सरकार ने NGO का FCRA रद्द किया विदेशी फंडिंग के आरोप पर जांच शुरू सोनम ने आरोपों का कड़ा विरोध किया विदेश से पैसे लेने का कोई इरादा नहीं था लद्दाख में टैक्स नहीं, फिर भी नोटिस मिला Sonam Wangchuk : सरकार ने गुरुवार (25 सितंबर 2025) को पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की संस्था का एफसीआरए रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया. उनकी संस्था पर बार-बार विदेशी फंडिंग से जुड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप है. सीबीआई ने सोनम वांगचुक के एक संस्थान के खिलाफ विदेशी फंडिंग को लेकर जांच शुरू कर दी है. इस पर सोनम वांगचुक ने कहा कि गृह मंत्रालय सारा आरोप एक साधारण व्यक्ति पर डाल रहा है. उन्‍होंने कहा कि मेरा जेल जाना युवाओं को प्रेरित करेगा. सोनम वांगचुक ने कहा, “लद्दाख में दो महीने में चुनाव होने वाले हैं और लोग यह सवाल उठा रहें हैं कि जो वादे पहले किए गए थे, उन्हें पूरा क्यों नहीं किया गया. इन आवाजों में मेरी आवाज प्रमुख रही, इसी कारण मुझे निशाना बनाया गया. करीब डढें महीने पहले मुझे बताया गया कि मेरे खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद सीबीआई की जांच की बात सामने आई. विदेशों ...

अफ्रीकन स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद नवांशहर के भोरा गांव में कड़े प्रतिबंध, सूअरों की आवाजाही पर रोक, 23 नवंबर तक आदेश जारी

फटाफट पढ़ें भौरा गांव में सूअरों में स्वाइन फीवर की पुष्टि एक किलोमीटर तक क्षेत्र संक्रमित घोषित दस किलोमीटर तक निगरानी क्षेत्र बनाया गया सूअरों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी यह आदेश 23 नवंबर 2025 तक लागू रहेगा Punjab News : पशुपालन विभाग के निदेशक द्वारा जारी सूचना के आधार पर, जिला मजिस्ट्रेट अंकुरजीत सिंह ने नवांशहर तहसील के भोरा गांव में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखने के आदेश दिए हैं. पशुपालन विभाग के निदेशक द्वारा जारी सूचना के आधार पर, जिला मजिस्ट्रेट अंकुरजीत सिंह ने नवांशहर तहसील के भौरा गांव में सूअरों में अफ्रीकी स्वाइन फीवर रोग पाए जाने के बाद भौरा गांव के ऊपरी केंद्र के आसपास के 0-1 किमी क्षेत्र को ‘संक्रमित क्षेत्र’ और 0-10 किमी क्षेत्र को ‘निगरानी क्षेत्र’ घोषित किया है. 10 किमी की परिधि में आवाजाही पर रोक अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग के संक्रमित को प्रभावित क्षेत्र से अन्य स्थानों पर फैलने से रोकने के लिए भारतीय सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों में कहा गया है कि शहीद भगत सिंह जिल...

8 अक्टूबर को आजम से मुलाकात क्यों करेंगे अखिलेश? जानिए सपा की पूरी सियासी रणनीति

फटाफट पढ़ें 8 अक्टूबर को आजम खान से मिलेंगे अखिलेश यादव मुलाकात से पहले सियासी हलचल तेज हुई मुस्लिम वोट बैंक साधने की रणनीति मानी जा रही बसपा रैली से ठीक पहले की जा रही ये मुलाकात यूपी की सियासत में नए समीकरण बनते दिख रहे Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और हाल ही में जेल से बाहर आए पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुलाकात को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव 8 अक्टूबर को रामपुर में आजम खान से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि यह बसपा की लखनऊ में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले हो रहा है. इसे समाजवादी पार्टी की सोची-समझी रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव 8 अक्टूबर की सुबह लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से एक प्राइवेट जेट से बरेली जाएंगे. वहां से वह सड़क मार्ग से सीधे आजम खान के घर रामपुर पहुंचेंगे. करीब एक घंटे की इस मुलाकात के बाद वह लखनऊ लौट आएंगे. मुस्लिम वोट बैंक साधने की रणनीति बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अखिलेश यादव और आजम खान के बीच रिश्तो...

वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप, कई शहरों में दहशत, कोलंबिया तक महसूस हुए झटके

फटाफट पढ़ें वेनेजुएला में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया कई शहरों में झटकों से मचा हड़कंप लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए कोलंबिया तक महसूस हुए भूकंप के झटके अब तक जानमाल के नुकसान की खबर नहीं Earthquake Today : अमेरीकी देश वेनेजुएला में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. प्रशासन भूकंप से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, बुधवार को उत्तर-पश्चिमी वेनेजुएला में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. एजेंसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र समुद्र तल से लगभग 10 किलोमीटर (6.1मील) की गहराई में स्थित था और यह राजधानी कराकस से करीब 600 किलोमीटर (370 मील) पश्चिम में मेने ग्रांडे समुदाय में था. फिलहाल वेनेजुएला सरकार की ओर से भूकंप को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. भूकंप के झटकों से कई शहरों में मचा हड़कंप बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद कई शहरों में हड़कंप मच गया. दहशत में लोग सड़कों पर निकल आए और इधर-उधर भागते देखे गए. एजेंसी के अनुसार...

लद्दाख में हिंसक विरोध प्रदर्शन, अब तक 4 की मौत, कई घायल- जानिए ताजा हालात

फटाफट पढ़ें लद्दाख को राज्य बनाने की मांग पर हिंसा भड़की झड़प में 4 लोग मरे, 80 से ज्यादा घायल पुलिस और छात्रों के बीच हुई जोरदार टकराव उपराज्यपाल ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की केंद्र सरकार 6 अक्टूबर को बैठक कर सकती है Leh Ladakh Protest : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार, 24 सितंबर से शुरू हुआ आंदोलन हिंसक रूप ले चुका है. आंदोलन के दौरान आगजनी, सड़कों पर झड़पें और तनाव की स्थित देखी गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कम से कम 80 लोग घायल हो गए. सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक लद्दाख को लेकर बीते कई महीनों से अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. अब छात्र उनके समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं. छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, झड़प में 40 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए शहरभर में भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तौनाती की गई, जिन्होंने भीड़ को त...

तेज तूफान ने इस देश में मचा दी तबाही, अब तक 14 लोगों की मौत, 124 लोग लापता

फटाफट पढ़ें टाइफून रागासा से ताइवान में भीषण तबाही हुआलिएन काउंटी में झील फटने से 14 लोगों की मौत झील से निकला 6 करोड़ टन पानी, गुआंगफू में बाढ़ 124 लोग लापता, राहत और बचाव कार्य जारी 2009 के मोराकोट तूफान जैसी विनाशकारी स्थिति Devastating Storm : ताइवान में टाइफून रागासा ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इस तूफान की वजह से पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी में एक झील उफान पर आ गई, जिससे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार को हुई, जब कई दिनों तक लगातार भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बनी झील के किनारे टूट गए और गुआंगफू बस्ती में बाढ़ आ गई. झील से बाहर निकले 6 करोड़ टन पानी सरकारी आंकड़ों के अनुसार पूर्वी ताइवान के हुआलिएन काउंटी के लगभग 8,500 निवासियों में से करीब 60 प्रतिशत लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल में रह रहे हैं. बाकी अधिकांश लोग इलाके को छोड़कर रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए चले गए हैं. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को झील में उफान के दौरान झील में मौजूद लगभग 9 करोड़ टन पानी में से करीब 6 करोड़ टन पानी बाहर निकल गया. हुआलिएन काउंटी रागासा से सबसे ज्...

सीमा पार हथियार तस्करी का भंडाफोड़, 10 पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये हवाला के साथ 3 गिरफ्तार

फटाफट पढ़ें अमृतसर में हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ 10 पिस्तौल और ₹2.5 लाख हवाला राशि बरामद तीन आरोपी गिरफ्तार, पाक हैंडलरों से थे जुड़े सोशल मीडिया और ड्रोन के ज़रिए होता था सौदा राज्य में अशांति फैलाने की थी साजिश, जांच जारी Punjab News : अमृतसर पुलिस ने एक संगठित हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जो सीमा के पार से संचालित हो रहा था. इस कार्रवाई में 10 आधुनिक पिस्तौल और 2.5 लाख रुपये हवाला राशि भी बरामद की गई है. साथ ही, तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो पाकिस्तानी हैंडलरों से संपर्क में थे और सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहे थे. राज्य में अशांति फैलाने की साजिश पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 22 वर्षीय अमरजीत सिंह उर्फ बाऊ ( माझी मेओनिवासी), 26 वर्षीय मनबीर सिंह ( वान तारा सिंह निवासी) और 42 वर्षीय मुहम्मद तौफीक खान उर्फ बब्बलू (गौतम नगर, मुंबई निवासी ) शामिल हैं. बरामद हथियारों में तीन .30 बोर पीएक्स-5 पिस्तौल, तीन 9 एमएम ग्लॉक, एक 9 एमएम ब्रेटा और तीन .30 बोर की अन्य पिस्तौलें शामिल हैं. शुरुआती जां...

तेज धूप से गर्मी बढ़ी, पूर्वांचल में हल्की बारिश के आसार, 26 से फिर एक्टिव हो सकता है मानसून

फटाफट पढ़ें यूपी में मौसम शुष्क, तापमान 36 डिग्री से ऊपर 24 सितंबर को पूर्वांचल में हल्की बारिश संभव तेज बारिश या वज्रपात की कोई चेतावनी नहीं 26 सितंबर से दोनों संभागों में बारिश बढ़ेगी 29 सितंबर तक हल्की बारिश के आसार UP Weather Update : इन दिनों उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप निकलने के कारण तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है, जिससे लोगों को काफी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश को लेकर भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार, आज 24 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन अगले 24 से 48 घंटों में पूर्वांचल में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में आज कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. तेज बारिश या वज्रपात की चेतावनी नहीं इस दौरान प्रदेश के किसी हिस्से में तेज बारिश या मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी नहीं दी गई है. प्रदेश में आज सोनभद्र, मीरजापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर और वाराणसी में गरज-चमक के सा...

बिहार सरकार की छत बागवानी योजना से शहरी हरियाली और जैविक खेती को बढ़ावा

फटाफट पढ़ें शहरी छतों पर बागवानी योजना शुरू गमले और फार्मिंग बेड पर 75% अनुदान योजना पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में छत बागवानी से पर्यावरण सुधार होगा 3.17 करोड़ रुपये की राशि मंजूर Bihar News : बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार शहरी क्षेत्रों में हरियाली को बढ़ावा देने एवं नागरिकों को ताजा व जैविक फल-सब्जियाँ उपलब्ध कराने के लिए “छत पर बागवानी अन्तर्गत गमले एवं फार्मिंग बेड योजना लागू कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस योजना पर कुल 3 करोड़ 17 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसकी राशि की निकासी और व्यय की मंजूरी भी दे दी गई है. योजना के पहले चरण में पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर के नगर निगम क्षेत्रों में किया जाएगा. जैविक खेती को बढ़ावा देने की योजना उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घरों की छतों पर जैविक फल, फूल एवं सब्जियों की खेती को बढ़ावा देना है. साथ ही इससे पर्यावरण में सुधार, शहरी प्रदूषण में कमी तथा शहरों में हरित क्षेत्र और सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिलेगा. यह पहल न केवल शहरी परिवारों को स्...

पीड़ित जैसा महसूस ना करें… H-1B वीजा और टैरिफ पर बोले शशि थरूर

फटाफट पढ़ें शशि थरूर ने एच-1बी वीजा पर सकारात्मक रुख अपनाया है यह कदम फिलहाल झटका है, लेकिन फायदे में बदलेगा हमें हर बार खुद को पीड़ित नहीं समझना चाहिए राहुल गांधी और खरगे ने मोदी पर तीखा हमला किया थरूर ने ट्रंप की अप्रत्याशितता पर अपनी राय दी Shashi Tharoor : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से एच-1बी वीजा पर लगाई गई भारी फीस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप के इस कदम को भले ही अमेरिका की ओर से भारत को दिए गए तीसरे झटके के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि इसी वीजा के जरिए उच्च कुशलता वाले भारतीय अमेरिका में काम करने जाते हैं, लेकिन लंबे समय में यह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. एच-1बी वीजा से कुछ कंपनियों को नुकसान कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एच-1बी वीजा मुद्दे पर कहा कि इसे लेकर हमें ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. यह सिर्फ एक झटका है, जो कि बिल्कुल अप्रत्याशित था. इससे कुछ लोगों और कंपनियों को कुछ वक्त के लिए नुकसान होगा. लेकिन मीडियम-टर्म में ऐसी प्रतिक्रियाएं संभव है, जो लंबे समय में हमारे लिए स्थिति को और मजबूत कर सकती है. हमे...

27 साल बाद शारदीय नवरात्रि 10 दिन की, जानें शुभ समय, खास योग और पूजा विधि

फटाफट पढ़ें शारदीय नवरात्र 2025 सोमवार 22 सितंबर से शुरू 27 साल बाद नवरात्रि 10 दिन तक मनाई जाएगी 24 सितंबर को महालक्ष्मी राजयोग का शुभ संयोग तीसरा नवरात्र दो दिन यानी 24-25 सितंबर को ईशान कोण में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करें Shardiya Navratri 2025 : हिन्दू पंचांग के अनुसार अश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शारदीय नवरात्र की शुरूआत होती है. इस साल नवरात्र सोमवार, 22 सितंबर से शुरू होकर बुधवार 1 अक्तूबर तक चलेंगे. 2 अक्तूबर को विजयदशमी (दशहरा) मनाई जाएगी. 27 साल बाद इस बार शारदीय नवरात्र में नौ नहीं बल्कि दस दिन तक मां की आराधना होगी. इससे पहले वर्ष 1998 के शारदीय नवरात्र दस दिन के थे. नवरात्रि के दौरान महालक्ष्मी राजयोग और रवि योग सहित कई शुभ योग बन रहे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण 24 सितंबर को बनने वाला महालक्ष्मी राजयोग है, जब चंद्रमा और मंगल एक साथ तुला राशि में होंगे. इसके अलावा गजकेसरी योग और शुक्ल योग का भी संयोग बन रहा है और कई दिनों तक रवि योग भी रहेगा, जो खरीदारी और शुभ कार्यों के लिए बहुत अच्छा है. शारदीय नवरात्र की शुरुआत ज्योतिष विशेषज्ञ अमित गुप्ता...

कैंसर से जंग हार गए संगीतकार चरणजीत आहूजा, 74 की उम्र में ली अंतिन सांस, CM भगवंत मान ने दी श्रद्धांजलि

फटाफट पढ़ें मशहूर संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन सीएम भगवंत मान ने जताया गहरा शोक पंजाबी संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ी कई दिग्गज कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि 22 सितंबर को मोहाली में होगा अंतिम संस्कार CM Bhagwant Mann : प्रसिद्ध पंजाबी म्यूजिक कंपोजर चरणजीत आहूजा का रविवार शाम को मोहाली स्थित उनके घर पर निधन हो गया. वह 74 साल के थे और लंबे समय से गले के कैंसर से पीड़ित थे. उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था. चरणजीत आहूजा अपने पीछे पत्नी संगीता आहूजा और तीन बेटों को छोड़ गए हैं, जिनमें से सचिन आहूजा पंजाबी म्यूजिक इडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चरणजीत आहूजा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “संगीत सम्राट उस्ताद चरणजीत आहूजा साहब का चले जाना संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. आहूजा साहब द्वारा बनाई गई धुनें हमेशा पंजाबियों के दिलों पर राज करती रहेंगी. सचिन आहूजा सहित परिवार और चाहने वालों के साथ दिल से संवेदना. परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. दिग्गज कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि...

GST रेट्स में बड़ी कटौती : टीवी, AC और डिशवॉशर अब होंगे सस्ते, जानें कितना होगा फायदा

फटाफट पढ़ें फरहान का ‘AK-47 सेलिब्रेशन’ बना विवाद संजय राउत ने सरकार और BCCI पर निशाना साधा पाकिस्तान के जश्न को भारत ने शर्मनाक बताया विवाद के बीच टीम इंडिया ने जोरदार जीत दर्ज की कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आतंक से जोड़ा मामला Electronic Items Cheaper : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित करते हुए ‘GST बचत उत्सव’ की घोषणा की, उन्होंने बताया कि 22 सितंबर से सूर्योदय के साथ ही नए जीएसटी रेट्स प्रभावी हो गए है, इसके तहत टीवी, एसी और डिशवॉशर जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी. GST काउंसिल की सिफारिशों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम देश को संबोधित किया और बताया कि 22 सितंबर से ‘GST बचत उत्सव’ की शुरूआत हो रही है, उन्होंने इसे ‘GST रिफॉर्म्स’ का नाम दिया. आज से नए टैक्स रेट्स प्रभाव में आ चुके हैं. जीएसटी 2.0 में TV सस्ते होंगे नए जीएसटी रेट्स लागू होने के बाद एसी, टीवी, डिशवॉशर, मॉनिटर्स और प्रोजेक्टर जैसी इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर अब 28% की जगह 18 परसेंट जीएसटी लगेगा. इससे ग्राहकों को पहले की तुलना में कम कीमत चुकानी होगी. महीने की शु...

50 रन बनाते ही बल्ला बना AK-47, साहिबजादा फरहान के जश्न पर भड़के संजय राउत- बताया ‘भारत का अपमान’

फटाफट पढ़ें फरहान का ‘AK-47 सेलिब्रेशन’ बना विवाद संजय राउत ने सरकार पर उठाए सवाल BCCI और मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर विवाद के बीच भारत ने दर्ज की बड़ी जीत सूर्यकुमार बोले– उनसे और उम्मीद ही क्या IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच में साहिबजादा फरहान के ‘AK-47 स्टाइल’ सेलिब्रेशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया. विपक्ष ने इस मुद्दे पर बीसीसीआई और सरकार को घेरा, वहीं टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत में इस समय दुनिया के सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर घमासान मचा हुआ है. हम बात कर रहे हैं एशिया कप के सबसे चर्चित मैच ‘भारत बनाम पाकिस्तान’ की. 14 सितंबर को पहला मुकाबला हुआ और 21 सितंबर को दूसरा, लेकिन इसी दूसरे मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने पहलगाम के उस दर्दनाक जख्म को फिर से हरा कर दिया जिस आतंकी घटना के कारण ही इस मैच का बहिष्कार किया जा रहा है. संजय राउत ने कहा शर्मनाक हरकत एशिया कप 2025 में 21 सितंबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के जश्न ने विवाद खड़ा कर दिया. विपक्षी दलों ने इसे लेकर बीसीसीआई और केंद्र सरकार पर हमला बोला. शि...

आज लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाओं के लिए जानें जरूरी नियम और सावधानियां

फटाफट पढ़ें 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज लगेगा धार्मिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है गर्भवती महिलाएं घर में ही रहें धारदार चीज़ों के इस्तेमाल से बचें जप-पाठ व तुलसी का प्रयोग करें Surya Grahan 2025 : साल 2025 का अंतिम सूर्य ग्रहण आज 21 सितंबर रविवार को लगने जा रहा है. खगोलीय दृष्टि से यह एक अद्भुत घटना है, हालांकि धार्मिक मान्यताओं और परंपराओं में सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन फिर भी गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. सूर्य ग्रहण के समय खासकर गर्भवती महिलाओं के लिए कुछ जरूरी सावधानियों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान किसी भी लापरवाही से गर्भ में पल रहे शिशु पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. गर्भवती महिलाएं रहें घर के भीतर ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के समय निकलने वाली किरणें गर्भ में पल रहे शिशु पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं. इसी कारण गर्भवती महिलाओं को इस अवधि में घर के भीतर ही रहना चाहिए और बाहर जाने से परहेज करना चाहिए. ग्रहण के दौरान धारदार वस्तुओं से बचाव ग्रहण के दौरान कैंची, चाकू या सुई जैसी धारद...