फटाफट पढ़ें कमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रु सस्ता हुआ दिल्ली में अब 19 किलो सिलेंडर 1580 रु का घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं हर महीने की 1 तारीख को रेट्स की समीक्षा होती है होटल-ढाबों को सिलेंडर सस्ता होने से राहत मिली LPG Cylinder Price Cut : सितंबर महीने की शुरूआत में महंगाई से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. सितंबर की शुरुआत एक राहत भरी खबर के साथ हुई है, क्योंकि एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये तक की कटौती की है. ताजा बदलाव के बाद अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1580 रुपये हो गई है. इससे पहसे अगस्त में भी इसकी कीमतों में कटौती की गई थी. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह स्थिर हैं. नई दरें 1 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं. दिल्ली में अब 19 किलो सिलेंडर 1580 रु का आईओसीएल की वेबसाइट पर जारी किए ग...