Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2025

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में फिर कटौती, घरेलू सिलेंडर के रेट स्थिर

फटाफट पढ़ें कमर्शियल गैस सिलेंडर 51.50 रु सस्ता हुआ दिल्ली में अब 19 किलो सिलेंडर 1580 रु का घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं हर महीने की 1 तारीख को रेट्स की समीक्षा होती है होटल-ढाबों को सिलेंडर सस्ता होने से राहत मिली LPG Cylinder Price Cut : सितंबर महीने की शुरूआत में महंगाई से थोड़ी राहत मिली है, क्योंकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी की है. सितंबर की शुरुआत एक राहत भरी खबर के साथ हुई है, क्योंकि एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 51.50 रुपये तक की कटौती की है. ताजा बदलाव के बाद अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1580 रुपये हो गई है. इससे पहसे अगस्त में भी इसकी कीमतों में कटौती की गई थी. हालांकि, 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और ये पहले की तरह स्थिर हैं. नई दरें 1 सितंबर 2025 से लागू हो गई हैं. दिल्ली में अब 19 किलो सिलेंडर 1580 रु का आईओसीएल की वेबसाइट पर जारी किए ग...

पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात बनी चर्चा का केंद्र, भारत ने दिखाया वैश्विक नेतृत्व का दम

फटाफट पढ़ें तियानजिन में SCO शिखर सम्मेलन शुरू मोदी-पुतिन की मुलाकात, जिनपिंग साथ मोदी आज देंगे सम्मेलन को संबोधन तीनों नेता दिखे हंसते और बातचीत करते SCO प्लस में 20 देशों के नेता शामिल SCO Summit 2025 : चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) का 25वां शिखर सम्मेलन जारी है. सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत होती देखी गई. इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष चीन के तियानजिन में मौजूद हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मंच से सोमवार को एक बेहद ताकतवर तस्वीर सामने आई. इस तस्वीर ने एक ओर अमेरिका के मनमाने टैरिफ के रवैये को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ दुनिया को बताया कि भारत के पास डोनाल्ड ट्रंप की हर रणनीति का काट है. पीएम मोदी पुतिन का हाथ थामे हुए थे चीन के तियानजिन में आयोजित एससीओ शिखर सम्मेलन के ग्रुप फोटो सेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक...

अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप, 6.3 तीव्रता के झटके से 9 की मौत, कई घायल

फटाफट पढ़ें अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप 9 की मौत, 25 से अधिक घायल हुए झटके पाकिस्तान में भी महसूस हुए सरकार ने राहत कार्य शुरू किया हाल के महीनों में कई भूकंप आए Afghanistan Earthquake : रविवार रात अफगानिस्तान के दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रत रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भूकंप के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल हो गए. भूकंप के झटके अफगानिस्तान के साथ-साथ पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. भूकंप के बाद अब भी लोग भय और दहशत के माहौल में हैं. यह भूकंप रविवार देर रात 12.47 बजे आया, पहले 6.0 की तीव्रता का झटका महसूस किया गया, जिसके कुछ समय बाद 6.3 तीव्रता का एक और तेज झटका आया. अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के जन स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता नकीबुल्लाह रहीमी ने बताया कि भूकंप की वजह से नौ लोगों की मौत हुई है. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सरकार ने राहत कार्य शुरू किया तालिबान के प्...

बिहार चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, बीजेपी ने कहा-‘सपा की यहां कोई…’

फटाफट पढ़ें बिहार में अखिलेश का बीजेपी पर वार मगध में बीजेपी को हराने की अपील वोटर यात्रा में चुनाव आयोग पर सवाल बीजेपी ने सपा को बताया बेअसर कहा- बिहार में नहीं हैं कार्यकर्ता Bihar News : बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी माहौल भी गर्म होता जा रहा है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी बिहार पहुंच गए. सपा प्रमुख ने इस बार बीजेपी को बिहार से बाहर का नारा देते हुए कहा कि हम लोगों ने मिलकर अवध में हराया था, अब मगध में बीजेपी को हराना आपकी जिम्मेदारी है, वहीं अखिलेश यादव के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी का कहना है कि सपा के पास बिहार में 100-50 कार्यकर्ता भी नहीं है. ऐसे में अखिलेश यादव का राहुल और तेजस्वी को समर्थन देने के लिए बिहार जाना बहुत ही हास्यास्पद है. बिहार में अखिलेश का बीजेपी पर वार सपा प्रमुख अखिलेश यादव शनिवार को इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए है. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस तरह काम करती है, यह लोगों का इस्तेमाल करती है. यह इस्तेमाल ...

दिल्ली में अगले पांच दिन तक सक्रिय रहेगा मानसून, आज तेज बारिश का अलर्ट

फटाफट पढ़ें दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कई इलाकों में तेज बारिश संभव बादल और हल्की बौछारें रहेंगी जलभराव से ट्रैफिक पर असर तापमान 33°C तक पहुँच सकता Delhi Weather Today : दिल्ली में आज कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, ईस्ट दिल्ली, सेंट्रल दिल्ली, साउथ ईस्ट दिल्ली और शाहदरा जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही यह अनुमान जताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में देर रात तक बादल छाए रह सकते हैं. और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, जलभराव के कारण कई क्षेत्रों में यातायात बाधित होने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और यात्रा के दौरान सतर्क रहने की अपील की है. अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा बीते दिन के मौसम की बात करें तो शनिवार, 30 अगस्त को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस कम रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार यानी आज 31 अगस्त को अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस तक पंहुचने की संभावना है. आ...

वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शैला खानम को दी उम्मीद की नई राह, सिलाई मशीन से मिली आजीविका

CM Yogi Janta Darshan : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के सर्किट हाउस सभागार में जनता दर्शन का आयोजन कर लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान शैला खानम नाम की महिला ने मुख्यमंत्री से अपनी कठिनाइयों का जिक्र करते हुए सिलाई मशीन की मांग की, ताकि वह इसे अपनी आजीविका का साधन बना सकें. इस मांग को मुख्यमंत्री योगी ने गंभीरता से लिया और शैला खानम को सिलाई मशीन उपलब्ध कराई गई. मशीन मिलने के बाद शैला खानम ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया. अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के दिए निर्देश जनता दर्शन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को त्वरित समाधान के लिए निर्देश दिए. शैला खानम ने मुख्यमंत्री से बताया कि उनके पास कोई स्थिर रोजगार नहीं है और उनके पति की आमदनी भी कम है, जिससे परिवार की स्थिति कठिन हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से एक सिलाई मशीन की मांग की, ताकि वह इसे अपनी आजीविका का साधन बना सकें और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दे सकें. 2 धंटे के भीतर मिली सिलाई मशीन शैला की मांग सुनक...

PM पर टिप्पणी को लेकर ओवैसी की नसीहत, अमेरिकी टैरिफ पर जताई चिंता

फटाफट पढ़ें ओवैसी ने पीएम पर टिप्पणी को गलत बताया बोले, विरोध करें पर शालीनता ज़रूरी है दरभंगा में मोदी और मां पर टिप्पणी हुई अमेरिकी टैरिफ से निर्यात को नुकसान होगा ओवैसी बोले, 60 हजार करोड़ का नुकसान संभव Asaduddin Owaisi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोध करें, लेकिन शालीनता न खोएं. बिहार के दरभंगा में इंडिया गठबंधन के एक कार्यक्रम में पीएम मोदी और उनकी मां पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आप बोलें, विरोध करें और जितना चाहें निंदा करें, लेकिन अगर शालीनता की सीमा पार करते हैं तो यह गलत है. चाहे वह किसी के बारे में भी हो. प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन सीमा पार करना सही नहीं है. तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा. अगर कोई और ऐसा कर रहा है तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है. अमेरिकी टैरिफ पर ओवैसी ने जताई चिंता AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ को लेकर प्रति...

दरभंगा विवाद पर सियासी संग्राम, राउत ने BJP को ठहराया जिम्मेदार, अमित शाह ने की माफी की मांग

फटाफट पढ़ें संजय राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाया बिहार में पीएम मोदी विवाद बढ़ा राउत बोले, बीजेपी नीचे गिर सकती है वायरल वीडियो में मोदी को गाली दी गई अमित शाह ने राहुल से माफी मांगी Sanjay Raut : बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई अपमानजनक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस विषय पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. संजय राउत ने पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी राहुल गांधी और उनकी वोटर अधिकार यात्रा को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. बीजेपी वाले किसी भी हद तक जा सकते जब संजय राउत से पूछा गया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान पीएम मोदी को गालियां दी जा रही हैं. तो उन्होंने जवाब दिया, ”कौन दे रहा है गाली? कार्यकर्ता कोई देता होगा लेकिन बीजेपी के लोग भी अंदर छोड़े होते हैं. किसी अच्छे काम को बदनाम करने के लिए, वोटर अधिकार यात्रा और राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए बीजेपी वाले किसी भी हद तक जा सकते हैं. महाराष्ट्र में हमारा अनुभव है. ये लोग किसी भी स...

पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 11 में उद्यमिता अब मुख्य विषय, 2025-26 से लागू होगा नया कोर्स

फटाफट पढ़ें पंजाब ने उद्यमिता को मुख्य विषय बनाया नया कोर्स 2025-26 से लागू होगा छात्र टीम में बिजनेस आइडिया बनाएंगे लिखित परीक्षा नहीं, स्कूल में मूल्यांकन होगा यह पहल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाएगी Punjab News : पंजाब सरकार ने कक्षा 11 के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए उद्यमिता (Entrepreneurship) को मुख्य विषय के रूप में शामिल करने की घोषणा की है. यह नया पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया जाएगा. शुकवार को शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और पंजाब आप प्रभारी मनीष सिसोदिया ने इस योजना की औपचारिक शुरूआत की. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब देश का पहला राज्य है, जिसने औपचारिक रूप से स्कूल शिक्षा में उद्यमिता को मुख्य विषय का दर्जा दिया है. उनका दावा है कि इससे छात्र नवप्रवर्तक, समस्या सुलझाने वाले और नौकरी देने वाले बन सकेंगे. कोर्स पूरी तरह अनुभव आधारित और व्यावहारिक होगा शिक्षा मंत्री ने इस विषय को लेकर स्प्ष्ट किया कि यह कोर्स पूरी तरह अनुभव आधारित और व्यावहारिक होगा. यानी बच्चे सिर्फ किताबें नहीं पढ़ेंगे, बल्कि टीमों में काम करते हुए अपने बिजन...

यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक, तीन दिन नहीं बरसेंगे बादल, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान

फटाफट पढ़ें यूपी में मानसून सुस्त, तीन दिन नहीं होगी तेज बारिश बारिश थमते ही उमस और गर्मी बढ़ने लगी है कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार आज भी 30 अगस्त से फिर एक्टिव होगा मानसून 22 जिले बाढ़ से जूझ रहे, नदियां उफान पर UP Weather : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून धीमा पड़ गया है. जिससे बारिश थम गई और उमस भरी गर्मी फिर से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले तीन दिनों तक कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. बारिश रूकने से तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. जिससे गर्मी से लोगों को दिक्कत हो सकती है. 30 अगस्त से मानसून फिर सक्रिय होगा. इसके बाद पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक, आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई हैं. बारिश की कमी के चलते अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी हो सकती है. हालांकि न्यून...

मणिमहेश यात्रा में परेशानी, खराब मौसम और टूटे रास्तों से बढ़ी मुश्किल, 7 की मौत, कई लापता

फटाफट पढ़ें मणिमहेश यात्रा में खराब मौसम ने मचाई तबाही अब तक 7 की मौत, 8 घायल और 9 लापता श्रद्धालु दुर्गम रास्तों और नेटवर्क संकट में फंसे भरमौर-चंबा हाईवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ बिजली-पानी और संपर्क सुविधा भी ठप पड़ी Himachal Pradesh : मणिमहेश यात्रा के दौरान खराब मौसम और टूटी सड़कों ने श्रद्धालुओं को मुश्किल में डाल दिया है. खराब रास्ते और नेटवर्क समस्याओं के कारण हजारों लोग फंसे हैं, वहीं कुछ की मौत की भी खबरें मिली हैं. हालात ऐसे हैं कि राहत कार्य और परिवार से संपर्क करना मुश्किल हो गया है. हिमाचल प्रदेश के चंबा के भरमौर गांव में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान मौसमी कहर बरपा है. यहां मणिमहेश यात्रा के दौरान सात लोगों की मौत हो गई है आठ लोग घायल हैं. वहीं, नौ लोगों के लापता होने की खबर है. चंबा से मणिमहेश तक रास्ता कठिन और लंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर गांव में पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान अचानक आए मौसम के कहर से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल और नौ अभी लापता हैं. चंबा से भरमौर कराब की दूरी 62 किलोमीटर है, जो पठानकोट-चंबा-भरमौर नेशनल हाइवे ...

जापान में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, टोक्यो में भव्य स्वागत, शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

फटाफट पढ़ें पीएम मोदी टोक्यो पहुंचे शिखर वार्ता को लेकर एयरपोर्ट पर गूंजे मोदी-मोदी के ज़ोरदार नारे भारतीय-जापानी समुदाय ने किया स्वागत पीएम बोले, साझेदारी को और मज़बूत करेंगे जापान के बाद पीएम जाएंगे चीन एससीओ में PM Modi Japan Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए टोक्यो पहुंच गए हैं. उनके दौरे को लेकर जापान और भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद रहे. जापान मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा. टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. भारतीय समुदाय के लोग हाथों में तिरंगा लिए मोदी-मोदी के नारे लगा रहे थे. वहीं, जापानी समुदाय के लोग गायत्री मंत्र और अन्य मंत्रों का पाठ करके प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत की तैयारी करते नजर आए. #WATCH जापान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो पहुंचे। वे जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के निमंत्रण पर 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय जापान यात्र...

महिलाओं की तरह अब पूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट

फटाफट पढ़ें पूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को रजिस्ट्री में छूट 20 हजार से ज्यादा पर ई-भुगतान अनिवार्य आधार से होगी अब रजिस्ट्री की पहचान खाली पदों पर जल्द होगी नई भर्तियाँ ऑफिसों में लगाए जा रहे CCTV कैमरे UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं की तरह अब भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को भी स्टाम्प शुल्क में छूट देने का ऐलान किया है. बृहस्पतिवार को स्टाम्प एवं पंजीकरण विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने विभाग को कई अहम निर्देश दिए. बैठक में विभागीय मंत्री रविंद्र जायसवाल भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के सभी जिलों में 20 हजार रुपये से अधिक के निबंधन शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से ई- भुगतान के माध्यम से किया जाएगा. उन्होंने फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए आधार प्रमाणीकरण लागू करने और प्राधिकरण के आवंटियों के लिए सिंगल विंडो से ई-पंजीकरण शुरू करने के निर्देश दिए. रिक्त पदों पर भर्ती जल्द पूरी करें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाग को निर्देश दिए कि रिक्त पदों पर भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए. उन्होंने यह भी कहा...

बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के 3 पाकिस्तानी आतंकी, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया हाई अलर्ट

फटाफट पढ़ें तीन पाकिस्तानी आतंकी नेपाल से बिहार में आए बिहार पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया आतंकियों की तस्वीर जिलों को दी गई संदिग्धों पर पुलिस की निगरानी तेज चुनाव के बीच सुरक्षा कड़ी कर दी गई Bihar News : ये तीनों आंतकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं. उनकी एंट्री की खबर मिलते ही पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारी सतर्क हो गए हैं. और तुरंत कार्रवाई में जुट गए हैं. बिहार में जैश-ए-मौहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने की खबर मिलते ही बृहस्पतिवार (28 अगस्त, 2025) को बिहार पुलिस मुख्यालय ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय और वरिष्ठ अधिकारी तुरंत एक्शन मोड में आ गए हैं. तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए मिली जानकारी के अनुसार, ये तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं. ये सभी पाकिस्तानी नागरिक हैं. हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है. आदिल हुसैन उमरकोट से है, जबकि तीसरे आतंकी मो. उस्मान बहावलपुर का निवासी है. बताया गया है कि ये तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों आतंकियों की तस्वीर ...

कश्मीर में सेना का बड़ा एक्शन, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

फटाफट पढ़ें गुरेज में घुसपैठ नाकाम, दो आतंकी मार गिराए गए ऑपरेशन सिंदूर में कई मुठभेड़ अब तक हो चुकी हैं सेना और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज़ किया खुफिया सूचना पर घेराबंदी कर कार्रवाई हुई अब तक सौ से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए Jammu Kashmir : भारतीय सेना ने कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब तक कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है. जम्मू -कश्मीर में एक बार फिर आंतकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. बृहस्पतिवार को भारतीय सेना ने नौशेरा के गुरेज सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया. इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत अब तक कई बार आतंकियों से मुठभेड़ हो चुकी है. दो संदिग्ध आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते नजर आए गुरेज सेक्टर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जब एलओसी के पास दो संदिग्ध आतंकी घुसपैठ की कोशिश करते नजर आए. आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सेना ने दोनों आतंकियों को मार गिराया. सर्च ऑपरेशन सेना ने पहले ही बुधवार, 27 अगस्त को शुरू कर दिया था. भारतीय सेना ...

दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, बारिश, बादलों और ठंडी हवाओं से गर्मी से राहत

फटाफट पढ़ें दिल्ली-NCR में बारिश और ठंडी हवाएं 2 सितंबर तक रुक-रुक कर बारिश संभव तापमान 32°C के आसपास रहने का अनुमान यमुना का जलस्तर खतरे से ऊपर पहुँचा बंगाल की खाड़ी का असर दिल्ली पर जारी Delhi Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश की फुहारों ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज भी दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जो आने वाले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है. आज सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए हैं. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई. हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. दोपहर से शाम के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं- कहीं गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. कुछ इलाकों में तेज बौछारें भी पड़ सकती हैं. हवाएं 10-15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जिससे मौसम सुहावना रहेगा। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने ...

Lucknow : KGMU की नई गाइडलाइन, ड्यूटी के दौरान महिला नर्सिंग नेल पॉलिश और मेकअप नहीं कर पाएंगी

Lucknow : लखनऊ में किंग जॉर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने नई गाइडलाइन लागू की है. नर्सिंग पेशे को और अधिक अनुशासित पेशेवर बनाने के लिए यह गाइडलाइन लागू की गई है. महिला नर्सिंग अफसर ड्यूटी के समय नेल पॉलिश लगाने को लेकर पाबंदी है. नर्सिंग अफसरों पर महंगे गहने पहनने पर भी रोक लगाई गई है. बताते चलें कि इस फैसले का उद्देश्य है कि रोगियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए. ऐसे में इस गाइडलाइन के बाद KGMU उत्तर प्रदेश का पहला मेडिकल संस्थान बन गया है, जिसने औपचारिक रूप से नर्सिंग मैनुअल लागू किया है. KGMU के इस मैनुअल की बात करें तो नर्सिंग अफसरों के अधिकारों, कर्तव्यों, समय काम को बताया गया है. नर्सिंग अफसरों के पहनावे और स्वच्छता को भी ध्यान में रखा गया है. सोने – चांदी या अन्य गहनों पर रोक इस यूनिवर्सिटी के मैनुअल के मुताबिक अब ड्यूटी के समय महिला नर्सिंग नेल पॉलिश या अत्यधिक मेकअप नहीं कर पाएंगी, वहीं सोने – चांदी या अन्य गहनों पर रोक है. इसके उद्देश्य की बात करें तो मरीजों को संक्रमण के खतरे से बचाना और साफ सुथरा माहौल रखाना है. दरअसल, KGMU प्रशासन के मुताबिक, इस गाइडनाइन से नर्सिंग...

राजिंद्रा अस्पताल में भयानक दृश्य: कुत्ते के साथ मिला नवजात का सिर, स्वास्थ्य मंत्री ने तुरंत जांच के आदेश दिए

Newborn head Incident Rajindra Hospital : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आज शाम करीब 5:30 बजे पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल के वार्ड नंबर 4 के पास एक कुत्ते को बच्चे का सिर लेकर घूमते देखे जाने की घटना की गहराई से जांच के आदेश दिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. बलबीर सिंह ने अस्पताल अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सभी पहलुओं से मामले की जांच करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि बरामद बच्चे का सिर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है. कोई नवजात गायब नहीं, हाल ही में तीन बच्चों की मौतें दर्ज राजिंद्रा अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. विशाल चोपड़ा की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में जन्मे सभी बच्चे वार्डों में मौजूद हैं और अस्पताल से कोई नवजात बच्चा लापता नहीं है. उन्होंने आगे बताया कि हाल ही में अस्पताल में तीन बच्चों की मौतें रिपोर्ट की गई थीं, जिनके शव आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया और हस्ताक्षरित रिकॉर्ड पूरा करने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए थे. “बाहरी संदिग्ध गतिविधि, गहन जांच जारी” डॉ. चोपड़ा ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह घटना अस्पताल के भीत...

सिर्फ 7 साल के बच्चे की जुबानी में खुला सच: कैसे ससुराल वालों ने निक्की को जिंदा जलाकर मौत के मुंह में धकेला

Greater Noida Nikki Dowry Murder : ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए. सिर्फ 7 साल के मासूम बच्चे की जुबानी में उजागर हुआ वह दर्दनाक सच, जिसने दिखा दिया कि ससुराल के भीतर कितनी क्रूरता हो सकती है. बच्चे ने सीधे कहा, “पापा ने पहले मम्मा पर कुछ डाला, फिर चांटा मारा और उसके बाद लाइटर से आग लगा दी.” गांव सिरसा में हुई यह घटना न सिर्फ दिल को झकझोर देती है, बल्कि पाठकों को कहानी के हर पल तक बांधे रखने पर मजबूर कर देती है. दहेज न मिलने पर ससुराल की बढ़ती मांग और प्रताड़ना पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में निक्की की बहन कंचन ने सास दया और पति समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है. निक्की और उसकी बहन की शादी दिसंबर 2016 में बिना दहेज के हुई थी. शादी में स्कॉर्पियो कार और अन्य सामान दिया गया, लेकिन ससुराल वालों ने शादी के बाद भी 35 लाख रुपये की दहेज मांग शुरू कर दी. अतिरिक्त कार देने के बावजूद उनकी मांगें खत्म नहीं हुईं. भिकारी सिंह ने बताया कि उनकी बेटियों के साथ मारपीट और प्रताड़ना ह...

पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: CM भगवंत मान के अभियान में 4 गैंगस्टर गिरफ्तार, कत्ल की साजिश नाकाम

Punjab Police : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पठानकोट ने घिनौने अपराधों में लिप्त एक संगठित आपराधिक गिरोह के दो नाबालिगों समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार कर सोचे-समझे कत्ल की वारदात को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है. यह जानकारी आज यहाँ पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने दी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल मसीह उर्फ़ दाना निवासी पखोके टाहली, बटाला और विशाल विलियम निवासी पखोके महिमरन, गुरदासपुर तथा दो नाबालिग, जिन्हें गाँव सलीमपुर अफ़गाना, गुरदासपुर से पकड़ा गया, के रूप में हुई है. पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से दो .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. विदेशी गैंगस्टरों के इशारे पर सक्रिय गिरोह डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शुरुआती जांच से सामने आया है कि आरोपी विदेश-आधारित गैंगस्टरों निशान सिंह, शमशेर सिंह उर्फ़ शेरा मान उर्फ़ हनी और सज्जन मसीह उर्फ़ गोरू के इशारों पर काम कर रहे थे. उन्होंने बता...

इंस्पेक्टर ने जूतों से पीटा, जातिसूचक…’, अखिलेश यादव के सामने फूट-फूट कर रोया कानपुर का सत्यम, जानिए पूरा मामला

फटाफट पढ़ें कानपुर में पुलिस ने युवक को जूतों से मारा सत्यम ने अखिलेश यादव से शिकायत की इंस्पेक्टर पर जाति सूचक गालियों का आरोप वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रशासन ने जांच का भरोसा दिया UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के निवासी सत्यम त्रिवेदी ने लखनऊ में अखिलेश यादव के सामने भावुक होते हुए आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें थाने के अंदर जूतों से मारा, साथ ही जाति सूचक गालियां भी दीं. अब इस घटना को लेकर सियासत तेज हो गई है. कानपुर निवासी सत्यम त्रिवेदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सामने अपने ऊपर हुई कथित पुलिस ज्यादती का दर्द साझा करते नजर आ रहे हैं. विडियो में सत्यम भावुक होकर कहते हैं कि पनकी थाने के इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने उन्हें जूतों से मारा. उनके चेहरे पर आज भी इसके निशान मौजूद हैं. सत्यम का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने पिटाई के साथ ही जातिसूचक और अपमानजनक गालियां दीं. राज्य सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा फिलहाल, इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. सपा प्रमुख अखिले...

प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य की टिप्पणी से शुरू हुई बहस, ‘स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया…’

फटाफट पढ़ें प्रेमानंद जी को लेकर बहस शुरू हुई स्वामी ने रामभद्राचार्य को जवाब दिया कहा प्रेमानंद संस्कृत में नाम लेते हैं राधे-राधे, कृष्ण-कृष्ण संस्कृत शब्द हैं रामभद्राचार्य ने सफाई दी है Premanand Ji Maharaj : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि प्रेमानंद जी महाराज दिन-रात भगवान का स्मरण करते हैं. तो भगवान का नाम किस भाषा में है? क्या वह संस्कृत भाषा में नहीं है? जगदगुरु रामभद्राचार्य द्वारा वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को लेकर की गई टिप्पणी के बाद साधु-संतों के बीच एक नई बहस शुरू हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो दिनभर संस्कृत में ही भगवान के नाम का उच्चारण कर रहे हैं, अगर आपको दिखाई नहीं देता तो क्या सुनाई भी नहीं देता है. भगवान के नाम में संस्कृत जरूरी नहीं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि “वो जो पीले कपड़े वाले महात्मा हैं, प्रेमानंद जी, जो वृंदावन में हैं. कहा जा रहा है कि उन्हें संस्कृत का एक अक्षर भी नहीं आता. लेकिन उन्हें संस्कृत जानने की की जरूरत...

दिल्ली समेत उत्तर भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

फटाफट पढ़ें दिल्ली में अगले 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट बारिश से ठंडक, जलभराव की समस्या बनी उत्तराखंड और हिमाचल में येलो अलर्ट राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट जारी 26-27 अगस्त को बारिश और गरज-चमक Weather Update : दिल्ली में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है. सिर्फ दिल्ली ही नही, बल्कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. दो दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मौसम में ठंडक बनी हुई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान दिल्ली में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. उत्तराखंड के 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट दिल्ली में हो रही बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना भी कर...

राहुल गांधी के रथ पर तेजस्वी यादव, कांग्रेस-आरजेडी पर बरसे ओपी राजभर, जानें क्या कहा

फटाफट पढ़ें ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया बिहार में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ती रही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लालू यादव को जेल भेजा यूपी में शिक्षा की स्थिति बिहार से बेहतर है बिहार से पलायन बढ़ा, यूपी के लोग नौकरी कर रहे हैं Om Prakash Rajbhar : ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर शासन किया. लेकिन बिहार में गरीबी, अशिक्षा और बेरोजगारी जैसी समस्याओं को कम करने के बजाय और बढ़ा दिया. उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने रविवार को बक्सर में कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के मामले में कांग्रेस ने ही लालू यादव को जेल भेजवाया था. उस समय लालू-तेजस्वी पानी पी-पीकर कांग्रेस को खूब कोसा था. आज तेजस्वी यादव राहुल गांधी के रथ पर सवार होकर बाजा बजा रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि “यह वही कांग्रेस है, जिसने लालू यादव को चारा घोटाले में जेल भेजा था. कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया और बिहार में गरीबी, शिक्षा की कमी और बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने के बजाय, उन्होंने इन समस्याओं को और बदतर...

दिल्ली मेट्रो का सफर हुआ महंगा, 8 साल बाद DMRC ने बढ़ाया किराया

फटाफट पढ़ें आठ साल बाद दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ा नया किराया 25 अगस्त से लागू हुआ है सभी रूटों पर ₹1 से ₹4 तक की बढ़ोतरी हुई एयरपोर्ट लाइन पर ₹5 तक किराया बढ़ा है डीएमआरसी ने बढ़ोतरी को जरूरी बताया है Delhi Metro Fare Increase : दिल्ली मेट्रो में सफर अब महंगा हो गया है. डीएमआरसी ने आठ साल बाद किराए में बढ़ोतरी की है, जो 25 अगस्त यानी आज से लागू हो गई है. सभी रूटों पर किराया 1 से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है, जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए बड़ा बदलाव हुआ है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बार फिर लंबे समय के बाद अपने किराए में बढ़ोतरी की है. ये आज यानी 25 अगस्त से लागू हो गई है. सभी लाइनों पर 1 रुपये से 4 रुपये तक और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 1 रुपये से 5 रुपये तक की वृद्धि की गई है. सभी रूटों पर ₹1 से ₹4 तक की बढ़ोतरी हुई डीएमआरसी के अनुसार, अब दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 11 रुपये और अधिकतम 64 रुपये होगा. यह बदलाव करीब 8 साल बाद किया गया है, जिसका असर लाखों यात्रियों के जेब पर पड़ेगा. एयर...

बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, कई घायल

फटाफट पढ़ें श्रद्धालुओं की ट्रॉली को टक्कर लगी हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई कुल 43 लोग इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालु गोगामेड़ी मंदिर की ओर जा रहे थे घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया Road Accident : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. राष्ट्रीय राजमार्ग- 34 पर घटाल गांव के पास, कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे गोगाजी भक्तों से भरे ट्रैक्टर को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रॉली में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के अनुसार ट्रैक्टर में 50 से 60 श्रद्धालु सवार थे. ये सभी कासगंज से जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए गोगामेड़ी राजस्थान जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. बुलंदशहर के घटाल गांव के पास हादसा हुआ बुलंदशहर देहात एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने जानकारी दी कि कासगंज जनपद के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव से करीब 60 श्रद्धालु रविवार शाम 6 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले स्थित गोगामेडी मंदिर के लिए रवाना हुए थे. यात्रा के दौरान, बुलंदशहर के अरनिया ...

पांढुर्ना के गोटमार मेले में 400 घायल, 5 की हालत गंभीर, जानिए क्या है यह जोखिम भरा उत्सव

फटाफट पढ़ें पांढुर्ना के गोटमार मेले में 400 से ज्यादा लोग घायल हुए पांच की हालत गंभीर, दो को नागपुर रेफर किया गया 300 साल पुरानी परंपरा में दोनों गांव करते हैं पत्थरबाजी पुलिस ने ड्रोन निगरानी और हथियारों पर पाबंदी लगाई सुरक्षा के बावजूद परंपरा की सुरक्षा पर उठे सवाल Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के पांढुर्ना में गोटमार उत्सव के दौरान पथराव में 400 से अधिक लोग घायल हुए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है. पुलिस की निगरानी के बावजूद दो घायलों को नागपुर रेफर किया गया. मध्य प्रदेश के पांढुर्ना जिले में हर साल मनाया जाने वाला गोटमार उत्सव शनिवार, 23 अगस्त को आयोजित हुआ. जिसमें दो गांवों के लोग नदी के दोनों किनारों से एक दूसरे पर परंपरागत रूप से पत्थर बरसाते हैं. यह अनोखा उत्सव एक रिवायत बन चुका है, लेकिन इस बार की गोटमार में कई लोग घायल हो गए. गोटमार में पथराव से 400 लोग घायल इस परंपरागत मेले के दौरान पथराव में 400 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया. पांढुर्ना और सावरगांव के बीच ...

पंजाब सरकार ‘डिजिटल निजी डाटा सुरक्षा एक्ट’ के अंतर्गत नागरिकों के डाटा की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध : वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा

फटाफट पढ़ें हरपाल सिंह चीमा ने भाजपा पर डाटा चोरी का आरोप लगाया बिना अनुमति निजी डाटा इकट्ठा करना गैरकानूनी है भाजपा पर लोकतंत्र कमजोर करने का आरोप है पंजाब सरकार ने डाटा सुरक्षा का संकल्प जताया भाजपा को फंड जारी करवाने की चुनौती दी Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की “दा डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन एक्ट, 2023” के तहत अपने नागरिकों के निजी डाटा की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों सहित किसी भी निजी व्यक्ति को किसी भी बहाने से जनता से निजी डाटा इकट्ठा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वित्त मंत्री चीमा ने यह भी सवाल उठाया कि क्या भाजपा कैंपों के जरिए डाटा इकट्ठा करने के परिणामस्वरूप होने वाली किसी भी धोखाधड़ी की जिम्मेदारी लेगी. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और ठगी का आरोप पंजाब भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने 2014 में केंद्र में सरकार बनाने के बाद भाजपा पर “वोट चोर पार्टी” बनने का आरोप लग...

लीगल मेट्रोलॉजी विंग द्वारा कंपाउंडिंग फीस वसूली में 121% की वृद्धि

फटाफट पढ़ें कंपाउंडिंग फीस में 121% की बढ़ोतरी 1.10 करोड़ रुपये की फीस वसूली हुई निरीक्षणों की संख्या 11,035 पहुंची मंत्री ने अधिकारियों की सराहना की नई लैब और उपकरणों का प्रस्ताव तैयार Punjab News : पंजाब का लीगल मेट्रोलॉजी विंग पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल से जुलाई तक एकत्र की गई कंपाउंडिंग फीस, वेरिफिकेशन और निरीक्षण जैसे कई मानकों में वृद्धि दर्ज किया है. कंपाउंडिंग फीस के मामले में, लीगल मेट्रोलॉजी विंग ने 1.10 करोड़ रुपये वसूले हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में विंग ने केवल 49.68 लाख रुपये ही एकत्र किए थे. इस प्रकार, यह वृद्धि 121 प्रतिशत बनती है. विंग ने 5753 निरीक्षण (वेरिफिकेशन) किए थे, जबकि इस बार निरीक्षणों की संख्या 11,035 रही. इसी तरह, पिछले साल दर्ज मामलों की संख्या 587 थी जबकि इस साल यह संख्या बढ़कर 1531 हो गई. पिछले साल 41,625 व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण किया गया था जबकि इस साल 42,733 संस्थानों का निरीक्षण किया गया है. मंत्री कटारूचक ने अधिकारियों की सराहना की आज यहां अनाज भवन में लीगल मेट्रोलॉजी विंग के कार्यों की समीक्षा करते हुए, खाद्य, सिविल ...

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान, राहत कार्य जारी

फटाफट पढ़ें में देर रात बादल फटा कई मकान मलबे में दब गए युवती और बुजुर्ग लापता हैं SDRF की टीम मौके पर पहुँची सीएम धामी हालात पर नजर में Chamoli Cloudburst : उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में देर रात एक बजे बादल फटने की घटना हुई है. इस हादसे में दो लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भी इस घटना पर दुख जताया है. एसडीएम आवास समेत कई मकान मलबे में दबे चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने बताया कि थराली तहसील में कल रात बादल फटने से भारी नुकसान होने की आशंका है. घटना के बाद भारी मात्रा में मलबा आया, जिससे एसडीएम आवास समेत कई मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एसडीएम आवास में भी चार फीट मलबा भर गया है. एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि थराली में बादल फटने की वजह से काफी नुक़सान हुआ है. मलबा आने से एक 20 वर्षीय लड़की और एक बुजुर्ग लापता हैं. दोनों के मलबे में दबे होने की आशंका है. जिनकी तलाश जारी है. थराली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण मलबा जमा हुआ है....

UP में तीन दिन तक आफत की बारिश! गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी

फटाफट पढ़ें यूपी में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट 24 जिलों में तेज बारिश का खतरा जारी गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जलभराव और ट्रैफिक जाम का खतरा बढ़ा तापमान में तीन से पांच डिग्री गिरावट UP Weather News : उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिन बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है, बारिश कि वजह से तापमान में भी कमी आएगी. यूपी में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. आने वाले तीन दिनों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम में बदलाव के कारण अगले 24 घंटों में तापमान में भी गिरावट की संभावना है. 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के दोनों संभागों में आज आगरा से गाजीपुर और वाराणसी समेत 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जबकि 59 जिलों में गरज चमक के साथ आज बारिश होने का अनुमान है. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है. गरज-चमक औ...

होशियारपुर में LPG टैंकर में ब्लास्ट कई घर-दुकानें जलीं, 2 की मौत

फटाफट पढ़ें टैंकर में आग, दो की मौत, कई घायल 15 दुकानें और 5 घर जलकर राख टैंकर-कार टक्कर से हुआ धमाका डीसी-एसएसपी ने संभाला मोर्चा मंत्री बोले – हालात बेहद गंभीर Punjab News : सिविल सर्जन पवन कुमार ने जानकारी दी कि दो लोगों को होशियारपुर सिविल अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जबकि 18 से 20 घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि गंभीर रूप से झुलसे हुए पांच से छह मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे चिकित्सा संस्थान में भेजा गया है. पंजाब के होशियारपुर-जालंधर मार्ग पर शुक्रवार रात एक एलपीजी टैंकर में आग लगने से दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मंडियाला अड्डा क्षेत्र में करीब 15 दुकानों और चार से पांच आवासीय घरों को अपनी चपेट में ले लिया. #WATCH | A massive fire broke out in Mandiala village of Hoshiarpur in Punjab. According to Deputy Commissioner Aashika Jain, it is suspected that the fire was caused by a road accident in an industrial area involving an LPG tanker, and one casualt...

एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, एक आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस की जांच जारी

फटाफट पढ़ें एल्विश के घर पर फायरिंग की घटना हुई बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए पुलिस DVR जब्त कर ले गई जांच को एक आरोपी मुठभेड़ में पकड़ा गया फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे Elvish Yadav : एल्विश के पिता ने पुलिस को सूचना दी थी. घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश रिकॉर्ड हो गए थे. पुलिस जांच के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने साथ ले गई थी. गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर फायरिंग मामले में फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद बीपीटीपी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरे आरोपी अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है. अज्ञात हमलवारों ने करीब 24 राउंड फायर की थी गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार अज्ञात हमलवारों ने करीब 24 राउंड फायर की थी. गोलियों की आवाज सुनते ही वहां मौजूद केयरटेकर घबरा गया और तुरंत घर के अंदर भाग गया. उसने तुरंत यह जानकारी एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार को दी. फायरिंग के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे मास्टर राम अवतार ने बताया कि हमलावर अंध...