Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

Delhi : केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, बीजेपी पर साधा निशाना, पूछे कई सवाल

Delhi : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने मोहन भागवत से सवाल पूछे हैं। उन्होंने बुधवार को लिखा कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं। ये जनतंत्र के लिए सही है? AAP Convenor Arvind Kejriwal writes to RSS Chief Mohan Bhagwat "Whatever wrong BJP has done in the past, does RSS support it? BJP leaders are openly distributing money, does RSS support buying votes? Dalit and Purvanchali votes are being cut on a large scale, does RSS think this… pic.twitter.com/GjGaFfCxeA — ANI (@ANI) January 1, 2025 केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है? इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं। क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है? बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या आरएसएस उसका समर्थन करती है? ‘क...

एक बार फिर ट्रूडो ने ट्रंप को दिलाया याद, कहा – ‘देश मजबूत है और आजाद…’

Trudeau : पूरी दुनिया नए साल के जश्न में डूबी हुई है। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने अमेरिका के राष्ट्रपति पर निशाना साधा है। हालांकि उन्होंने साफ – साफ नहीं कहा है। बता दें कि ट्रंप कनाडा को 51 वां राज्य बनाने की बात की। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर कहा कि एक चीज, जो हम जानते हैं, वो ये है कि ये देश मजबूत है और आजाद है। पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि देशभर में काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिर चाहे आप देश में हों या फिर विदेश में 2025 आपके लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आएगा, लेकिन एक चीज जो हम जानते हैं, वो ये है कि ये देश मजबूत है और आजाद है और हमें इसे होम कहने पर गर्व है. हैप्पी न्यू ईयर कनाडा। ‘उनके व्यवसायों का आकार…’ ट्रंप ने अपनी पोस्ट में कहा था कि उनके टैक्सों में 60 प्रतिशत से अधिक की कटौती हो जाएगी, उनके व्यवसायों का आकार तुरंत दोगुना हो जाएगा, और उन्हें अमेरिका की सैन्य सुरक्षा भी प्राप्त हो जाएगी जो दुनिया में किसी भी अन्य देश को नहीं मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रंप ने अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीता है। अमेरिका और कनाडा के संबंध बिगड़ते ...

Delhi-NCR Weather : नए साल में शीतलहर, आज रहेगी कपकपाने वाली ठंड

Delhi-NCR Weather : दिल्ली – एनसीआर में आज कई इलाकों में कपकपाने वाली ठंड देखने को मिल रही है, वहीं राजधानी में कोहरा और तेज हवाएं चल रही हैं। साल के पहले दिन की बात करें तो 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मंगलवार की बात करें तो दोपहर में हल्की धूप जरूर थी, लेकिन रात होते – होते ठंड बढ़ गई थी। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली – एनसीआर में आज कई इलाकों में कपकपाने वाली ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की बात करें तो आसमान साफ रहेगा। शाम की बात करें तो 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। कुछ इलाकों की बात करें तो बेहद ठंड देखने को मिल सकती है। आज की बात करें तो 1 जनवरी की सुबह अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस देखा गया, वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। कल से आज न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने के आसार जताए जा रहे हैं और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक रहने के आसार हैं। 2 जनवरी को भी दिल्ली – एनसीआर म...

Delhi : घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, कई अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को भेजा वापस

Delhi : दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश घुसपैठियों के खिलाफ अभियान चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब तक 50 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला गया है। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज में पुलिस ने काॅलोनियों में गई और अभियान चलाया। पहचान पत्र वेरिफिकेशन किया जा रहा है। कल 12 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई थी। उन्हें वापस भेज दिया गया था। दरअसल, दक्षिणी रेंज के ज्वाइंट कमिश्नर संजय कुमार जैन के मुताबिक, पश्चिम बंगाल बॉर्डर से अवैध तरीके से बांग्लादेशी बॉर्डर क्रास करके आ जाते हैं। फर्जी आधार कार्ड के जरिए भारत में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी बनवा लेते हैं, वहीं कई सिंडिकेट भी काम करते हैं। अब दिल्ली पुलिस अभियान चला रही है। जिला पुलिस ने दी जानकारी दिल्ली पुलिस के दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले में हमने बांग्लादेश से आए अवैध प्रवासियों की पहचान करने के लिए एक सत्यापन अभियान चलाया। इसके लिए विशेष टीमें बनाई गईं और लगभग दो हजार लोगों का सत्यापन किया गया। उनके दस्तावेज...

ISRO : जनवरी 2025 में एनवीएस-02 का होगा प्रक्षेपण, इसरो प्रमुख ने दी जानकारी

ISRO : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जनवरी में प्रस्तावित भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (जीएसएलवी) के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 100वां प्रक्षेपण होगा। इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि स्पेस डॉकिंग’ क्षमता प्रदर्शित करने में मदद के मकसद वाले दोनों अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक अलग हो गए। उन्होंने कहा कि आप सभी ने ‘स्पाडेक्स’ (स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट) रॉकेट के शानदार प्रक्षेपण को देखा और यह सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किसी यान का 99वां प्रक्षेपण था इसलिए यह एक बहुत महत्वपूर्ण संख्या है। हम अगले वर्ष की शुरुआत में 100वां प्रक्षेपण करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विभाग के सचिव सोमनाथ ने पीएसएलवी-सी60 मिशन के तहत ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ अंतरिक्ष यान ‘ए’ और ‘बी’ को वृत्ताकार कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित किए जाने के बाद संवाददाताओं को इसरो के भावी प्रक्षेपणों की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘2025 में हम कई मिशन पूरे करेंगे जिनकी शुरुआत जनवरी के महीने में जीएसएलवी द्वारा (नेविगेशन उपग्रह) एनवीएस-02 के प्रक्षेपण से होगी। ‘श्रीहरिकोटा से 99वां प्रक्षेपण था। इस मिशन क...

आज सीएम योगी आएंगे प्रयागराज, महाकुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा

UP NEWS : सीएम योगी मंगलवार को प्रयागराज जाएंगे। महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इस महीने उनका पांचवां दौरा होगा। सीएम योगी नैनी में निर्मित बायो सीएनजी प्लांट का भी अनावरण करेंगे। सीएम योगी संगम नोज घाट, ऐरावत घाट का भी निरीक्षण करेंगे। गंगा सेतु के समानांतर स्टील ब्रिज बना है। उसका भी निरीक्षण करेंगे। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर यूपी के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि ‘महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए एक साल से तैयारी चल रही है. मेले का क्षेत्रफल पिछली बार की तुलना में दोगुना कर दिया गया है. सीवर, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है. टेंट सिटी परिवहन विभाग द्वारा 7000 नई बसों की व्यवस्था की गई है। दोपहर 12 बजे प्रयागराज जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार महाकुंभ की तैयारियां कर रही हैं। सीएम योगी दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ से संबंधित तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। माना जा रहा है कि वह साधु संतों से भी मुलाकात कर सकते हैं। इसके साथ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके बाद सीएम योगी 3 बजे लखनऊ के लिए निकलेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के इतं...

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और नोबेल पुरस्कार विजेता जिमी कार्टर का निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Jimmy Carter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार 29 दिसंबर को 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति के रूप में काम किया था हालांकि, उन्हें 4 साल के लिए 1977 से 1981 तक देश के राष्ट्रपति के तौर पर भी काम करने का मौका मिला था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिमी कार्टर का निधन जॉर्जिया स्थित घर पर हुआ। राष्ट्रपति के तौर उन्हें अपने कामों के लिए काफी प्रशंसा मिली जिमी कार्टर वर्ष 2002 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे जिमी कार्टर का जन्म जॉर्जिया के प्लेन्स में हुआ था उन्होंने अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे जनसेवा के प्रति समर्पण के बल पर ही उन्होंने राष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया वो राष्ट्रपति बनने से पहले जॉर्जिया के गवर्नर भी रह चुके थे कार्टर ने 1976 में एक बाहरी उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लिया था जिमी कार्टर ने तब एक ...

पूर्व PM शेख हसीना को जल्द सुनाई जाए सजा! यूनुस सरकार ने पहले भारत को लिखा पत्र, अब चला एक नया दाव

Bangladesh: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पहले भारत को एक पत्र लिखकर शेख हसीना को वापस भेजने के लिए कहा और अब मोहम्मद यूनुस ने एक नया पैंतरा चला है। यूनुस ने आईसीटी के चीफ प्रॉसीक्यूटर मोहम्मद ताजुल इस्लाम को हसीना के खिलाफ मुकदमा चलाकर जल्द सजा सुनाने की बात कही है। बांग्लादेश की यूनुस सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को फंसाने के लिए हर रोज एक नए पैंतरा अजमा रही है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद देश छोड़कर भारत आईं शेख हसीना को यूनुस सरकार वापस लाना चाहती है। हाल ही में इसके लिए बांग्लादेश सरकार ने भारत को एक पत्र लिख हसीना को वापस भेजने के लिए कहा था। जल्द से जल्द मुकदमा होना चाहिए अब बांग्लादेश इंटरनेशनल क्राइम ट्राइब्यूनल के चीफ प्रॉसीक्यूटर मोहम्मद ताजुल इस्लाम ने कहा कि मानवता की गुनहगार शेख हसीना को एक साल के अंदर सजा सुना दी जाएगी दरअसल, फोरम फॉर बांग्लादेश स्टडीज की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में ताजुल इस्लाम ने कहा कि मोहम्मद यूनुस ने कुछ प्राथमिकताएं तय की हैं। उन्होंने दावा किया अंतरिम...

बीपीएससी छात्रों को गांधी मैदान में नहीं मिली छात्र संसद कार्यक्रम की अनुमति, जानें वजह

Patna : राजधानी पटना के गांधी मैदान में अभी डिजनीलैंड मेला, कश्मीरी ऊलेन मेला का आयोजन हो रहा है कृषि विभाग बागवानी महोत्सव की तैयारी भी चल रही है इस वजह से ये अनुमति नहीं मिल पाई है। बीपीएससी छात्रो को गांधी मैदान में छात्र संसद कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई अपर जिला दंडाधिकारी ने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र के जरिए इसकी सूचना दी है। इस पत्र में लिखा है कि आपका पत्र प्राप्त हुआ, लेकिन गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष किसी भी कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। गांधी मैदान में जगह उपलब्ध नहीं अनुमति न मिलने के कारण ये भी बताया गया कि गांधी मैदान के किसी भी हिस्से में कोई भी कार्यक्रम करने के लिए पटना प्रमंडल आयुक्त के यहां 45 दिन पहले आवेदन देना पड़ता है। इसके अलावा अपर जिला दंडाधिकारी ने बताया कि पटना के गांधी मैदान में अभी डिजनीलैंड मेला, कश्मीरी ऊलेन मेला का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा कृषि विभाग बागवानी महोत्सव की तैयारी चल रही है इसलिए गांधी मैदान में कहीं पर भी जगह उपलब्ध नहीं है। अपने पुराने स्टैंड पर कायम बता दें बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्ष...

साउथ कोरिया में बड़ा प्‍लेन हादसा, रनवे पर फिसला विमान, 29 की मौत

South korea : यह दुर्घटना दक्षिण जिओला प्रांत में उस समय हुई जब जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 थाईलैंड से लौट रही थी विमान में सवार 181 लोगों में से 175 यात्री और 6 विमान चालक दल के सदस्य थे। दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हो गया क्रू मेंबर समेत कुल 181 यात्रियों को लेकर बैंकॉक से लौट रहा प्लेन लैंड करते वक्त रनवे पर आग के गोले में बदल गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 29 की मौत हुई है घायल की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को अभी तक रेस्क्यू किया गया है। इस हादसे के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि प्लेन लैंड करने के बाद रनवे पर बढ़ता ही चला जाता है और फिर आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है। इसके बाद प्लेन आग के गोले में बदल जाता है पिछले पांच दिन में यह दूसरा विमान हादसा है 25 दिसंबर को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का प्लेन भी क्रैश हो गया था। विमान में 181 लोग सवार थे दक्षिण कोरिया की अग्निशमन एजेंसी ने रविवार को बताया कि विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अब तक एक फ्लाइट अटेंडेंट और एक यात्री...

पूर्व PM मनमोहन सिंह स्मारक विवाद के बीच कांग्रेस पर भड़की प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा, कही ये बात!

Sharmistha Mukherjee : शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के मनमोहन सिंह के लिए स्मारक प्रस्ताव की आलोचना की और अपने पिता के निधन पर कांग्रेस की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के लिए अलग स्मारक बनाने का प्रस्ताव देने की आलोचना की है। शर्मिष्ठा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उनके पिता के निधन के बाद संवेदना बैठक तक नहीं बुलाई थी। उन्होंने “बेहद बेतुका” बताया शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि अगस्त 2020 में उनके पिता के निधन पर कांग्रेस कार्यसमिति ने कोई शोक सभा नहीं की इसके साथ ही शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने उन्हें बताया था कि भारतीय राष्ट्रपति के लिए ऐसी बैठकें आयोजित नहीं होतीं जिसे उन्होंने “बेहद बेतुका” बताया। गहरी नाराजगी जाहिर की शर्मिष्ठा मुखर्जी ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता की डायरी से यह ज...

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर आज होगा अंतिम संस्‍कार, स्मारक के लिए जमीन आवंटित करेगी सरकार

Manmohan Singh Funeral : पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार रात एम्स में 92 साल की उम्र में निधन हो गया था गृह मंत्रालय ने बताया, सरकार ने फैसला लिया है कि डॉ मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार किया जाएगा कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में दिवंगत पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर सुबह 8:30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा इसके बाद पारिवार के रीति-रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाएगा। PM नरेंद्र मोदी जा सकते हैं निगम बोध घाट पीएम नरेंद्र मोदी भी निगम बोध घाट पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई देने के लिए निगमबोध घाट पहुंचेंगे PM मोदी करीब 11:30 बजे निगमबोध घाट पहुंचेंगे। कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल और प्रियंका गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने एआईसीसी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP & Congress MP ...

बुद्धिमत्ता और विनम्रता के प्रतीक थे, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर सोनिया गांधी का संदेश

Sonia Gandhi : कार्यसमिति की अध्यक्ष और राज्यसभा से सांसद सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर संदेश जारी किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे. वह अपने तरीके से बहुत सौम्य था लेकिन अपने गहरे विश्वासों में इतना दृढ़ था। सोनिया गांधी ने लिखा कि वह कांग्रेस पार्टी के लिए एक मार्गदर्शक थे. उनकी करुणा और दृष्टि ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदल दिया और सशक्त बनाया. उन्हें भारत के लोग उनके साफ दिल और तेज तर्रार दिमाग के लिए प्यार करते थे. उनकी सलाह, तुजुर्बेकार सलाह और विचारों की खूब मांग की गई और हमारे देश के राजनीतिक दायरे में उन्हें बहुत महत्व दिया गया। ‘सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति..’ उन्होंने लिखा कि मेरे लिए डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है. वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे. वह अपने तरीके से बहुत सौम्य था लेकिन अपने गहरे विश्वासों में इतना दृढ़ था. सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता गहरी और अटूट थी. उनके साथ किसी भी समय बि...