Skip to main content

Posts

‘युद्ध नशा विरुद्ध’ के 325वें दिन पंजाब पुलिस ने 1.3 किलो हेरोइन सहित 76 नशा तस्कर गिरफ्तार किए

War On Drugs : राज्य से नशों के पूर्ण उन्मूलन के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर शुरू की गई मुहिम “युद्ध नशा विरुद्ध” के 325वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 369 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके बाद राज्य भर में 49 एफआईआर दर्ज करके 76 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इससे 325 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 45,403 हो गई है. इन छापों के परिणामस्वरूप गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों के कब्जे से 1.3 किलो हेरोइन, 1 किलो अफीम, 18 किलो भुक्की, 130 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 2250 रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है. पंजाब में 120 टीमों ने 369 ठिकानों पर छापेमारी उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं. पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति भी गठित की गई है. 120 टीमों ने 369 ठिकानों पर छापेमारी इस ऑपरेशन के दौरान 70 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1000 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 120 से...
Recent posts

‘गैंगस्टरां ते वार’: ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन विदेश-आधारित गैंगस्टरों के 1300 से अधिक सहयोगी/साथी हिरासत में लिए गए

Punjab News : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को गैंगस्टर मुक्त राज्य बनाने के लिए ‘गैंगस्टरां ते वार’ मुहिम शुरू करने के साथ पंजाब पुलिस की टीमों द्वारा आज ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन विदेशी गैंगस्टरों के पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की गई. गैंगस्टरों के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि राज्य भर में ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत 72 घंटों की व्यापक कार्रवाई पहले से ही जारी है. राज्यभर में 2000 टीमों की बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन के पैमाने के बारे में बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि ‘ऑपरेशन प्रहार’ के हिस्से के रूप में 12,000 पुलिस कर्मियों वाली 2000 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में विदेश-आधारित 60 गैंगस्टरों के सहयोगियों/साथियों से संबंधित पहचाने गए और मैपड ठिकानों पर छापेमारी की. पूरे नेटवर्क की गहन जांच शुरू ऑपरेशन प्रहार के पहले दिन के नतीजे साझा करते हुए विशेष डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (विशेष डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने कहा कि राज्य भर में विदेश-आधारित गैंगस्टरों के 1314 सहयोगिय...

उत्तर भारत में बदलेगा मौसम का मिजाज : 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट

North India Weather Alert : उत्तर भारत में ठंड कम होने के बाद अब मौसम का मिजाज बदलने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश समेत 9 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान बारिश के कारण उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विभाग के अनुसार 22 से 25 जनवरी के बीच हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज (20 जनवरी) हिमाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इसके अलावा 22 से 25 जनवरी के दौरान पंजाब में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 20 और 21 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गई है. 23 जनवरी से बारिश का अलर्ट वही, दिल्ली में आज 20 जनवरी को सुबह तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि दोपहर में अच्छी धूप देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने शुक्रवार...

मंत्री संजीव अरोड़ा का आदेश, 30 दिनों में स्क्रैप्ड वाहनों का शहर से बाहर करना होगा स्थानांतरण

Punjab News : पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय मंत्री संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में पुलिस थानों तथा शहर की सीमाओं के अंदर स्थित अन्य सरकारी भूमियों पर मौजूद सभी स्क्रैप्ड, छोड़े गए, लावारिस और जब्त किए गए वाहनों को व्यवस्थित तरीके से हटाने तथा शहरी क्षेत्रों से बाहर निर्धारित यार्डों में स्थानांतरित करने के लिए व्यापक निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णायक कदम सरकार के व्यापक शहरी शासन सुधारों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य लोगों की सुरक्षा, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन और सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के सुचारू उपयोग को और बेहतर बनाना है। 30 दिनों के अंदर स्थानांतरित किए जाएंगे वाहन मंत्री ने बताया कि पुलिस थानों, ट्रैफिक पुलिस यार्डों, नगर पालिका की भूमियों तथा शहर की सड़कों के किनारे लंबे समय से खड़े ऐसे सभी वाहनों को 30 दिनों के अंदर शहर की सीमाओं से बाहर स्थित वाहन यार्डों में पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस विभाग, नगर निगमों, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की संयुक्त टीमों को तुरंत सर्वेक्षण करने, विस्तृत सूची तैयार करने तथा इस आदेश की समयबद्ध तरीके से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्णय...

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अहमदाबाद में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

Gujarat News : अहमदाबाद में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं के शपथ समारोह को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की जनता बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा इतनी डरी हुई है कि “आप” की सभा रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं के जज्बे से सभा हुई. पिछले 30 साल से भाजपा डर और भ्रष्टाचार के दम पर सरकार चला रही है, इनके मंत्री-विधायक चोर हैं और गुजरात को लूट रहे हैं. 2027 में गुजरात की सत्ता बदलने वाली है, फिर भाजपा वाले जेल जाएंगे. “आप” की सरकार बनी तो करदा प्रथा खत्म करेंगे, युवाओं को रोजगार और किसानों को बीज, खाद, पानी देंगे, उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आएगा, इनका अत्याचार बढ़ेगा और हमारे नेताओं को जेल में डालेंगे, लेकिन “आप” टूटेगी नहीं, बल्कि गुजरात में सत्ता परिवर्तन करेगी. अहमदाबाद में “आप” गुजरात के कार्यकर्ता शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विनाशकाले विपरित बुद्धि. जब आदमी का विनाश आता है, तो भगवान सबसे पहले उसकी बुद्धि खत्म कर देता है. गुजरात में भाजपा का भी यही हाल...

ई.पी.आई.-2024 में पंजाब को ‘लीडर स्टेट’ का दर्जा, लैंडलॉक्ड राज्य होते हुए भी शीर्ष प्रदर्शन

Punjab News : नीति आयोग द्वारा जारी किए गए एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (ई.पी.आई.) 2024 के लिए पंजाब ने ‘लीडर स्टेट’ के रूप में नाम कमाया है. यह जानकारी पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली, स्थानीय निकाय संबंधी मंत्री संजीव अरोड़ा ने साझा की. एक्सपोर्ट प्रिपेयर्डनेस इंडेक्स (ई.पी.आई.) एक व्यापक, डेटा-आधारित ढांचा है, जो नीति आयोग द्वारा भारत के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की निर्यात संबंधी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए विकसित किया गया है. इस ढांचे के तहत चार मुख्य स्तंभों-नीति ढांचा, व्यापारिक वातावरण, निर्यात इकोसिस्टम और निर्यात में प्रदर्शन-के आधार पर संस्थागत क्षमता, अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा, लॉजिस्टिक्स तथा ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी सहित 70 से अधिक संकेतकों का अध्ययन करके मूल्यांकन किया जाता है. जहां संकेतांक प्रतिस्पर्धी संघवाद को प्रोत्साहित करता है, वहीं राज्यों को वैश्विक व्यापार प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए रणनीतिक क्षेत्रों की पहचान करने में सक्षम भी बनाता है. पंजाब के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि उल्लेखनीय है कि ई.पी.आई.-2024 रिपोर्ट नीति ...

दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और जहरीली हवा से बढ़ी मुश्किलें

Weather Update : दिल्ली-NCR में ठिठुरन भरी ठंड का दौर लगातार जारी है. रविवार (18 जनवरी) को भी राजधानी के लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शनिवार रात से चली सर्द हवाओं और घने कोहरे के कारण न्यूनतम तापमान गिरकर 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं दिन का अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह कोहरे की वजह से धूप देर से निकलेगी और हल्के बादलों के कारण उसकी गर्माहट भी सीमित रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली में मौसम का मिजाज लगभग ऐसा ही बना रहेगा. 20 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट थोड़ी कम होकर 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है, हालांकि ठंडी हवाएं लोगों को अभी भी परेशान करती रहेंगी. दिल्ली में ठंड और कोहरा जारी रविवार की सुबह तड़के तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया, जिससे घने कोहरे और सर्द हवाओं के चलते ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया. दिन चढ़ने के साथ तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है और यह पिछले दिनों की तुलना में 21 से 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. को...